Section 144 Imposed in Udaipur : छात्र पर चाकू से हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा, शहर में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने लोगों से की ये अपील

Section 144 Imposed in Udaipur : राजस्थान के उदयपुर में 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला होने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 09:43 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 09:47 PM IST

Today News and LIVE Update 7 September

जयपुर : Section 144 Imposed in Udaipur : राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला होने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। यह घटना तब शुरू हुई जब 10वीं कक्षा के एक छात्र पर उसके ही स्कूल के एक अन्य छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई. इस हमले के बाद पूरे शहर में हिंसा और आगजनी की घटनाएं होने लगीं।

पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल के ICU में भर्ती घायल छात्र हिंदू है, जबकि आरोपी मुस्लिम है। घटना के तुरंत बाद हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: बांग्लादेश पर जंग जुबानी.. खटमल, मच्छर.. नई कहानी! क्या आक्रामक बयान के जरिए अपनी सियासी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं विजयवर्गीय? 

शहर में धारा 144 लागू

Section 144 Imposed in Udaipur :  घटना के बाद, शहर में कई जगहों पर उपद्रवियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और कुछ मॉल्स में तोड़फोड़ की गई। हालात को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी, ताकि स्थिति को काबू में किया जा सके। घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उसकी हालत पर नजर रखे हुए है।

कई जगह भड़की हिंसा

पुलिस के अनुसार, दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद यह विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी। हमले के बाद, हिंदू संगठनों के कई लोग अस्पताल और शहर के अन्य हिस्सों में इकट्ठे हुए और प्रदर्शन करने लगे। एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई जांच कर रही है। शुरुआती जांच में दोनों के बीच पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : BSNL Latest Recharge Plans : BSNL के इस प्लान ने मचाई धूम..! 160 दिन की वैधता के साथ मिलेगा भरपूर डेटा, आप भी उठाएं लाभ 

कलेक्टर ने लोगों से की यर अपील

Section 144 Imposed in Udaipur : इस घटना ने पूरे शहर में तनाव फैला दिया है। अश्विनी बाजार में भी कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। जिला प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp