इस राज्य के BJP प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, “मैं बीफ खाता हूँ, पार्टी को मेरे खान-पान से कोई दिक्कत नहीं हैं”

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 12:33 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 12:33 PM IST

Confession of BJP State President of Meghalaya: मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं और उससे पहले राज्य में सियासी गर्मी बढ़नी शुरू हो गई है। इसी बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने ऐसा बयान दिया है जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है। मावरी ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि भाजपा में बीफ खाने पर कोई पाबंदी नहीं है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मावरी ने कहा कि भाजपा में बीफ खाने पर कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे खुद बीफ खाते हैं और इससे किसी को कोई समस्या नहीं है।

राजनांदगांव नक्सली हमले पर CM बघेल ने जताया दुःख, शहीदों के परिजनों को बंधाया ढांढस

iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, COD ऑप्शन से मंगाया था Online, पेमेंट मांगने पर चाकू से गोदा

Confession of BJP State President of Meghalaya: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी किसी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं सोचती, हम जो चाहें खा सकते हैं, यह हमारी खाने की आदतों में शामिल है। किसी राजनीतिक दल को इससे समस्या क्यों होनी चाहिए? यह पूछे जाने पर कि हिंदू धर्म में तो गाय को पवित्र माना जाता है। इस पर उन्होंने कहा कि वे अपनी भोजन की आदतों का पालन करते हैं और इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसे लेकर हमें कोई निर्देश नहीं मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें