संप्रग के कार्यकाल में किसान-विरोधी नीति से काम किया कांग्रेस ने: तोमर

संप्रग के कार्यकाल में किसान-विरोधी नीति से काम किया कांग्रेस ने: तोमर

  •  
  • Publish Date - June 9, 2022 / 07:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

जयपुर, नौ जून (भाषा) केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा किसान-विरोधी मानसिकता से काम करती रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को किसान-हित की चिंता होती तो वह अपनी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें मान सकती थी।

तोमर ने जयपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश इस बात का साक्षी है कि कांग्रेस हमेशा किसान-विरोधी मानसिकता से काम करती रही है। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे.. दस साल तक संप्रग की सरकार थी, उसी समय स्वामीनाथन ने एमएसपी बढ़ाने की अपनी सिफारिश की थी, लेकिन दस साल तक कांग्रेस की सरकार इसे दबाकर बैठी रही.. अगर उनके (कांग्रेसियों के) मन में किसान का हित होता, तो वे दस वर्षो में स्वामीनाथन की अनुशंसा को मान सकते थे।’’

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि खरीफ फसल 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर केन्द्र ने एक बार फिर देश के किसानों के साथ धोखा किया है। इस आरोप का जवाब देते हुए तोमर ने कहा, ‘‘अगर उनके (कांग्रेस के) मन में किसान का हित होता तो वह 10 वर्षो में स्वामीनाथन की अनुशंसा को मान सकते थे।’’

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार संभालने के बाद केंद्र ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश स्वीकार की और किसानों की लागत जिस जिंस पर जितनी आती है, उसमें लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर एमएसपी घोषित करना प्रारंभ किया।’’

उन्होंने कहा कि लगातार एमएसपी बढ रही है.. लगातार बंपर पैदावार हो रही है और लगातार सरकारी खरीद बढ़ रही है और इससे कांग्रेस के लोग बौखलाए हुए है, सिर्फ असत्य बातें करके कांग्रेस जो कार्य कर रही है, उसी के कारण वह (कांग्रेस) देश में इस प्रकार के परिणाम देखने की स्थिति में आ गई है।

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा ‘‘मोदी सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य की धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो गया है। मोदी सरकार ने 2022-23 के लिए खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करने में एक बार फिर देश के किसानों को धोखा दिया है। किसान की आमदनी तो दूर किसान का दर्द सौ गुना बढ़ गया है।’’

कांग्रेस के विधायकों की उदयपुर में बाड़ेबंदी को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ही हास्यास्पद स्थिति है, कांग्रेस की सरकार ने जितने घंटे काम नहीं किये, विधानसभा में उससे कई गुना ज्यादा घंटे कांग्रेस के विधायक बाड़ेबंदी में रहे हैं, इससे ज्यादा हास्यास्पद और कुछ हो नहीं सकता।’’

केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान के प्रभारी तोमर ने कहा, ‘‘जहां तक (कांग्रेस के) उम्मीदवारों का सवाल है तो मैं समझता हूं कांग्रेस ने सबके सब उम्मीदवार ऐसे दिये हैं जो राजस्थान से ताल्लुक नहीं रखते हैं.. राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके कारण हताश भी हैं और निराश भी.. लोकतंत्र में जहां तक जीतने का सवाल है तो निश्चित रूप से जिसके पास संख्या होती है वही जीतता है।’’

भाषा कुंज पृथ्वी सुरेश

सुरेश