कांग्रेस ने ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत 525 जिला अध्यक्ष नियुक्त किए

Ads

कांग्रेस ने 'संगठन सृजन' अभियान के तहत 525 जिला अध्यक्ष नियुक्त किए

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 10:05 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 10:05 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसने अपने ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत अब तक 14 राज्यों में 525 जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्षों की नियुक्ति की है तथा प्रदेश इकाइयों को 15 दिनों के भीतर जिला स्तर पर कमेटियां गठित करने का निर्देश भी दिया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद यह भी बताया कि 60 दिनों के भीतर स्थानीय स्तर की कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज उन राज्यों के महासचिवों, प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों के साथ एक विस्तृत और सार्थक बैठक की, जहां संगठन सृजन अभियान के तहत डीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। अब तक, संगठन सृजन अभियान के तहत डीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति 14 राज्यों में सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है, जिसमें 525 नए डीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।’

उन्होंने कहा कि संगठनात्मक मजबूती के अगले चरण को चिह्नित करते हुए छह और राज्यों में भी इस प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा की गई है।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमने पीसीसी को 15 दिनों के भीतर डीसीसी कमेटियों का गठन, 30 दिनों के भीतर ब्लॉक कमेटियों और 60 दिनों के भीतर मंडल, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर की कमेटियों का गठन पूरा करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए, जबकि सभी समुदायों – विशेष रूप से एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने पर जोर दिया।’

उनका कहना है कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है।

भाषा हक दिलीप

दिलीप