मेन (अमेरिका): America Plane Crash: अमेरिकी प्रांत मेन के बांगोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बर्फबारी के दौरान एक निजी व्यापारिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई और चालक दल का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। संघीय विमानन प्रशासन ने यह जानकारी दी। देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण बर्फीले तूफान के बीच रविवार रात को उड़ान भरते समय आठ लोगों को ले जा रहा बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया। यह हवाई अड्डा बोस्टन से लगभग 200 मील उत्तर में स्थित है। विमान जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय भारी बर्फबारी हो रही थी।
America Plane Crash: अमेरिका में कुदरत ने कहर बरपाया है देश के ज्यादातर हिस्सों में तूफान के साथ ओले गिरे जमा देने वाली बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया टेक्सास से न्यू इंग्लैंड तक बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है न्यूयॉर्क में कनाडा की सीमा के पास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है वाटरटाउन में तापमान माइनस 37 डिग्री सेल्सियस और कोपेनहेगन में माइनस 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम की मार के चलते हवाई और सड़क यातायात ठप हो गया बर्फ के बोझ से पेड़ों की डालियां टूट गईं बिजली लाइनें ध्वस्त हो गईं दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में लाखों घरों की बिजली गुल गई है हालात का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को अमेरिका में बर्फीले तूफान के चलते 10 हजार 800 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं कई राज्यों की सरकारों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
नेशनल वेदर सर्विस के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से सोमवार सुबह तक ओहायो वैली से लेकर उत्तर-पूर्वी अमेरिका तक भारी बर्फबारी की संभावना है। न्यू इंग्लैंड में 18 इंच तक बर्फ गिर सकती है। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अनुसार, 17 राज्यों और वॉशिंगटन डीसी में मौसम आपातकाल घोषित किया गया। डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी (DOE) ने शनिवार को टेक्सास में ब्लैकआउट रोकने के लिए आपात आदेश जारी कर डेटा सेंटरों और अन्य बड़े संस्थानों में बैकअप बिजली संसाधनों के उपयोग की अनुमति दी।