Raipur Crime News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Crime News छत्तीसगढ़ के राजधानी में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने करीब 35 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े 17 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं कुल जब्ती करीब 25 लाख रुपये की है।
Raipur News मिली जानकारी के अनुसार, तस्कर सिंगोड़ा, पटेवा और तुमगांव के चेकपोस्ट तोड़ते हुए फरार हो गए थे। इस दौरान तुमगांव चेकपोस्ट पर एक पुलिसकर्मी को घायल कर तस्कर भागने में सफल हो गए। जिसके बाद आरंग की चेकपोस्ट देखकर तस्करों ने अपना रास्ता बदल लिया और खरोरा की ओर फरार हो गए। इसके बाद डायल 112 की गाड़ियां लगाकर घेराबंदी की और पुलिस ने रायपुर आमासिवनी ब्रिज के नीचे रिंग रोड नंबर 3 पर दोनों तस्करों को दबोच लिया।
पकड़े गए तस्करों की पहचान राकेश गुप्ता और अमित सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दो तस्कर महाराष्ट्र के निवासी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।