कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को बनाया ‘रचनात्मक कांग्रेस’ का अध्यक्ष

कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को बनाया ‘रचनात्मक कांग्रेस’ का अध्यक्ष

कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को बनाया ‘रचनात्मक कांग्रेस’ का अध्यक्ष
Modified Date: December 29, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: December 29, 2025 3:29 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को अपने संपर्क प्रकोष्ठ के स्थान पर ‘रचनात्मक कांग्रेस’ नाम से नए प्रकोष्ठ का गठन किया और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को इसके प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दीक्षित को ‘रचनात्मक कांग्रेस’ का प्रमुख नियुक्त किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रचनात्मक कांग्रेस नागरिक संस्थाओं, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, कार्यकर्ताओं और विभिन्न समूहों के साथ जुड़ाव के लिए एक समर्पित मंच के रूप में कार्य करेगी।

 ⁠

पार्टी ने कहा, ‘‘इसका प्राथमिक कार्य नीतिगत मामलों और सामाजिक सरोकारों की एक विस्तृत श्रृंखला पर सार्थक बातचीत का माध्यम प्रदान करना होगा, जिससे कांग्रेस पार्टी को विविध दृष्टिकोण और जमीनी स्तर के दृष्टिकोण से लाभ मिल सके।’’

संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के पुत्र हैं। वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से 2004 से 2014 तक सांसद रहे।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में