कांग्रेस ने पंजाब की ‘आप’ सरकार से महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा पूरा करने को कहा

कांग्रेस ने पंजाब की ‘आप’ सरकार से महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा पूरा करने को कहा

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 04:35 PM IST

चंडीगढ़, आठ मार्च (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को राज्य की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह देने के अपने ‘अधूरे’ वादे की याद दिलाई और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह धनराशि जारी करने को कहा।

‘आप’ ने राज्य में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता में आने पर प्रत्येक महिला को प्रति माह 1,000 रुपये देने का वादा किया था।

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उन्होंने वादे को पूरा न करने के लिए सरकार पर निशाना साधा।

बाजवा ने कहा, “2022 के विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया।”

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं पंजाब की ‘आप’ सरकार से मांग करता हूं कि आज (शनिवार को) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वे अपना वादा पूरा करें और पंजाब की महिलाओं को तीन वर्ष का बकाया जारी करें।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप