उत्तराखंड को आपदाग्रस्त घोषित कर विशेष पैकेज दे केंद्र: कांग्रेस

उत्तराखंड को आपदाग्रस्त घोषित कर विशेष पैकेज दे केंद्र: कांग्रेस

उत्तराखंड को आपदाग्रस्त घोषित कर विशेष पैकेज दे केंद्र: कांग्रेस
Modified Date: August 31, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: August 31, 2025 9:49 pm IST

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आपदा से बेहाल उत्तराखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए केंद्र से पूरे राज्य को आपदाग्रस्त घोषित करने तथा राहत, पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनावी फायदे के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ की माला जपने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संकट की घड़ी में उत्तराखंड को भूल गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह (प्रधानमंत्री) या तो बिहार चुनाव में व्यस्त हैं या विदेशों के दौरे कर रहे हैं पर आज तक भयंकर आपदाओं से जूझ रहे उत्तराखंड वासियों की न तो उन्होंने खुद सुध ली और न ही अपने किसी वरिष्ठ मंत्रिमंडलीय सहयोगी को उत्तराखंड भेजा।’’

 ⁠

धस्माना ने कहा कि आज धराली, हर्षिल, यमुनोत्री, स्यानाचट्टी, राणाचट्टी, थराली, देवाल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी समेत राज्य के अनेक स्थान आपदा ग्रस्त हैं और सब जगह जनधन की बहुत हानि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे में प्रधानमंत्री को पूरे उत्तराखंड को आपदाग्रस्त घोषित करते हुए यहां जानमाल के नुकसान का आंकलन करने के लिए एक केंद्रीय दल भेजना चाहिए। वह राहत, पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करें।’’

कांग्रेस नेता ने यह भी मांग की प्रदेश में राहत, पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्य केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त निगरानी में होने चाहिए ।

धस्माना ने कहा कि वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में तत्काल एक उच्चाधिकार प्राप्त केंद्रीय दल भेजा था और राहत, पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों के लिए इक्कीस हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया था।

भाषा दीप्ति शोभना

शोभना


लेखक के बारे में