कांग्रेस ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के आवास के निकट 24 घंटे का धरना खत्म किया

कांग्रेस ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के आवास के निकट 24 घंटे का धरना खत्म किया

कांग्रेस ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के आवास के निकट 24 घंटे का धरना खत्म किया
Modified Date: May 23, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: May 23, 2025 8:28 pm IST

भुवनेश्वर, 23 मई (भाषा) विपक्षी दल कांग्रेस ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (एसईबीसी) के लिए शिक्षा व नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आवास के पास 24 घंटे का धरना शुक्रवार को खत्म कर दिया।

पार्टी ने हालांकि इस मुद्दे को गांवों तक ले जाने की बात कही।

पार्टी ने उच्च शिक्षा में एसईबीसी छात्रों के लिए 11.25 प्रतिशत आरक्षण की राज्य की भाजपा सरकार की घोषणा का विरोध करते हुए यहां महात्मा गांधी मार्ग पर शांतिपूर्ण धरना दिया।

 ⁠

पार्टी ने राज्य में मेडिकल, इंजीनियरिंग व तकनीकी पाठ्यक्रमों में एसईबीसी कोटा नहीं बढ़ाने के लिए सरकार की कड़ी निंदा की।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भक्त चरण दास ने धरना खत्म करते हुए कहा, “मैं कांग्रेस के उन सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने भारी बारिश के बीच रात भर धरना दिया। हमने एसईबीसी श्रेणी से संबंधित लोगों के हितों की रक्षा के लिए अंत तक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है, जिनकी राज्य में आबादी 54 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस आंदोलन को राज्य के प्रत्येक गांव तक ले जाएगी।”

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में