चंडीगढ़, चार जून (भाषा) पंजाब की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह ने 34,202 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अमर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (आप) के गुरप्रीत सिंह जी.पी. को 34,202 मतों के अंतर से हराया।
मौजूदा सांसद अमर सिंह को 3,32,591 वोट मिले, जबकि गुरप्रीत सिंह को 2,98,389 वोट मिले।
पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप