पार्टी के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ती है कांग्रेस: बघेल

पार्टी के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ती है कांग्रेस: बघेल

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 07:50 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 07:50 PM IST

मुक्तसर (पंजाब), 12 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पंजाब इकाई के प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर कांग्रेस ने हमेशा पार्टी के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा है।

बघेल ने यहां ‘मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) बचाओ संग्राम’ रैली से पहले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित विधायक अपना नेता चुनते हैं और अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इसी तरह की प्रक्रिया का पालन करती है।

बघेल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस मजबूत वापसी की ओर बढ़ रही है, जिसका प्रमाण ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ रैलियों में भारी जन-भागीदारी और राज्य में 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से मिलता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की धर्मनिरपेक्ष जड़ें गहरी हैं और इसकी राजनीति जातिगत या सांप्रदायिक कारकों से प्रभावित नहीं होती है।

कांग्रेस द्वारा इस वर्ष ‘माघी मेला’ आयोजित नहीं करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि 2017 से 2022 के बीच कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान अकाल तख्त ने इस पवित्र अवसर पर राजनीतिक सम्मेलनों के आयोजन के खिलाफ आदेश जारी किया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अकाल तख्त के निर्देश का सम्मान किया है।

बघेल ने पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी कार्यक्रमों के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद पिछले पांच दिन में पार्टी के कार्यक्रमों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तब तक अपना आंदोलन जारी रखेगी जब तक मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल नहीं किया जाता।

इस अवसर पर रविंदर दलवी और शेर सिंह घुबाया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश