संप्रग सरकार के समय मंजूर ओआरओपी को लागू किया जाए: कांग्रेस
संप्रग सरकार के समय मंजूर ओआरओपी को लागू किया जाए: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 29 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) को उसी स्वरूप में लागू किया जाए जिसे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने मंजूरी दी थी।
पार्टी के ‘पूर्व सैनिक विभाग’ के प्रमुख कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार सैनिकों और सैन्य संस्थाओं को कमजोर कर रही है।
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी एक ही मांग है- वन रैंक, वन पेंशन। ओआरओपी को हमारी सरकार ने दोनों सदनों में पारित किया था, लेकिन मोदी सरकार में इसे मजाक बना दिया गया है।’’
चौधरी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने अपने पूंजीपति साथियों का 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन उसके पास सेना को देने के लिए पैसे नहीं हैं।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया, ‘‘संप्रग सरकार ने जिस ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को पास किया था, हमें वह चाहिए, हमें कोई भी विसंगत वन रैंक, वन पेंशन की नहीं चाहिए। जो ‘डिसेबिलिटी पेंशन’ पहले थी, हमें वहीं पेंशन दी जाए। देश के पूर्व सैनिकों के इलाज के लिए जो 10 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन था, सैनिकों को वह पूरा का पूरा चाहिए।’’
भाषा हक
हक माधव
माधव

Facebook



