कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की |

कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की

कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 11:21 PM IST, Published Date : June 17, 2024/11:21 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को खत्म करने की सोमवार को मांग करते हुए सरकार से सशस्त्र बलों में पहले की तरह स्थायी भर्ती शुरू करने का आग्रह किया।

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें सेना के आंतरिक सर्वेक्षण में अग्निपथ योजना से जुड़ी कई खामियां बताई जा रही हैं और कई तरह के सुझाव सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों ने यह प्रकाशित किया है कि भर्ती योजना में कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम हमेशा से कहते रहे हैं कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ-साथ देश के हित में नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि इस योजना को खत्म किया जाना चाहिए और सेना में स्थायी भर्ती शुरू की जानी चाहिए।’

हुड्डा ने कहा कि सेना की आंतरिक रिपोर्ट में कुछ बातें सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि अग्निपथ योजना से सेना के मनोबल, आपसी भाईचारे और एक-दूसरे के लिए मर-मिटने की भावना में गिरावट आई है।

भाषा शुभम आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)