Who is responsible for Unemployment ? बेरोजगारी के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार, और भी लगाए कई आरोप | Congress equally responsible for unemployment : Mayawati

Who is responsible for Unemployment ? बेरोजगारी के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार, और भी लगाए कई आरोप

Who is responsible for Unemployment ? बेरोजगारी के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार, और भी लगाए कई आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 1, 2021/6:13 am IST

Who is responsible for Unemployment ?

लखनऊ, एक जुलाई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती Mayawati ने देश में बेरोजगारी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ही लंबे अरसे तक शासन करने वाली कांग्रेस को भी बराबर का जिम्मेदार करार दिया है।

पढ़ें- बाइक पर स्टंट करते पकड़े गए तो 10 हजार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 5000 का कटेगा चालान.. यहां के लिए नया ट्रैफिक नियम

मायावती ने बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश और देश भर में करोड़ों युवा और शिक्षित लोग सड़क किनारे पकौड़े बेचने और अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी करने को मजबूर हैं, उनके मां-बाप तथा परिवार जो यह सब देख रहे हैं, उनकी व्यथा को समझा जा सकता है। यह अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद चिंताजनक है।’

पढ़ें- Precautions before taking covid vaccine : सावधान! क…

उन्होंने कहा, ‘ बसपा देश में नौजवानों के लिए ऐसी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए केंद्र में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी बराबर की जिम्मेदार मानती है, जिसने लंबे समय तक एकछत्र राज किया और अपने कार्यकलापों की भुक्तभोगी बनकर केंद्र, उत्तर प्रदेश तथा अन्य काफी राज्यों से सत्ता से बाहर हो गई।’

पढ़ें- Is that possible to live without heart : शरीर में ब…

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘यदि भाजपा भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर ही चलती रही तो इस पार्टी की भी वही दुर्दशा होगी जो कांग्रेस की हो चुकी है।

पढ़ें- गुलशन कुमार मर्डर केस में अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार,…

इस पर भाजपा को गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि उसकी नीति और कार्यकलापों से न तो जनकल्याण हो रहा है और ना ही देश की आत्मनिर्भरता संभव हो पा रही है।’