कांग्रेस ने गोवा जिला पंचायत चुनावों में समान विचारों वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के संकेत दिए

कांग्रेस ने गोवा जिला पंचायत चुनावों में समान विचारों वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के संकेत दिए

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 10:12 PM IST

पणजी, 20 सितंबर (भाषा) कांग्रेस गोवा में आगामी जिला पंचायत चुनावों के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करने के लिए तैयार है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विपक्षी वोट विभाजित न हों। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ ने शनिवार को यह कहा।

पणजी में पत्रकारों से बात करते हुए अलेमाओ ने कहा कि कांग्रेस की पूरे राज्य में मौजूदगी है, लेकिन उसकी प्राथमिकता गोवा के हितों की रक्षा करना है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए यहां हैं कि हम आपस में न बंटें। हमारी उपस्थिति सभी 40 निर्वाचन क्षेत्रों में है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने का फैसला करेंगे कि विपक्ष बंटने न पाए। हम गोवा को बचाना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करने के लिए तैयार है।

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा चुनाव से पहले विपक्ष को विभाजित करने का प्रयास करेगी।

गोवा में जिला पंचायत की 50 सीटें हैं और इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव