Adhir Ranjan attacks TMC: ‘भीख नहीं मांगेगी सोनिया गांधी’, INDIA की बैठक से पहले कांग्रेस नेता ने ममता सरकार पर किया बड़ा हमला
Adhir Ranjan attacks TMC: 'भीख नहीं मांगेगी सोनिया गांधी' INDIA की बैठक से पहले कांग्रेस नेता ने ममता सरकार पर किया बड़ा हमला
Adhir Ranjan attacks TMC
नई दिल्ली: Adhir Ranjan attacks TMC देश के सभी राजनीतिक नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रही है ठीक वैसे ही मोदी सरकार को चुनाव जीतने से रोकने के लिए विपक्ष ने INDIA गठबंधन बनाया। लेकिन इस गठबंधन के बीच आपस में नेताओं को तालमेल ही नहीं है। पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी चल रही है। लगातार विपक्ष की बैठक हो रही है लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुआ है। इस विपक्ष के गठबंधन में कांग्रेस व TMC दोनों हैं।
Adhir Ranjan attacks TMC इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बेईमान और अहंकारी तक कह दिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेता बनी हैं और आज ये महिला उन्हीं लोगों को अहंकार दिखा रही हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, कि ममता बनर्जी मोदी सरकार को धोखा नहीं देना चाहती। इसलिए सीटों पर समझौता नहीं करना चाहती। BJP हिन्दुत्व की राजनीति करेगी और आप हिन्दुत्व रोकने की। आपकी सांठगांठ हो चुकी है। मोदी अयोध्या का कीर्तन गा रहे हैं और ममता गंगासागर का कीर्तन। क्या अयोध्या और गंगासागर पहले नहीं थे?’
अधीर रंजन ने आगे कहा, ‘सोनिया गांधी आपसे भीख नहीं मांगेंगी। एक दिन आपका अहंकार टूट जाएगा। ममता खुद ही कह रही हैं कि वो गठबंधन चाहती हैं। हमें ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं।

Facebook



