Congress leader committed suicide : कांग्रेस पार्षद ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में BJP नेता को बताया मौत का जिम्मेदार

In this case, Sushil got bail from Chandigarh High Court but his son could not get it. Even when it was heard in Suko, the son could not get bail. Sushil was under stress regarding this matter related to corruption.

Congress leader committed suicide : कांग्रेस पार्षद ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में BJP नेता को बताया मौत का जिम्मेदार

Congress leader committed suicide

Modified Date: January 29, 2023 / 04:26 pm IST
Published Date: January 29, 2023 4:26 pm IST

Congress leader committed suicide : कांग्रेस के एक पार्षद ने जहर पीकर अपनी जान दी दी। मरने से पहले पार्षद ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं। नोट में उसने एक भाजपा के नेता को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया हैं। पुलिस ने हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद से सुसाइड नोट की सत्यता की जाँच शुरू कर दी हैं। वही अब बीजेपी नेता से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। पूरा मामला चंडीगढ़ का हैं।

Read more : जिला मुख्यालय के पास एंबुलेंस में लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद

Congress leader committed suicide : जानकारी के मुताबिक़ आत्महत्या करने वाले पार्षद का नाम सुशील कालिया उर्फ़ विक्की हैं। शनिवार को सुशील ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान पार्षद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जब घटनास्थल की जाँच की तो एक सुसाइड नोट उनके हाथ लगा। नोट में सुशील ने बताया है की अनुदान में गबन के आरोप में अपने, अपने बेटे और दुसरे 18 लोगो के खिलाफ मामला चलने से वह तनाव में थे।

 ⁠

Read more : BMW ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती SUV का नया वर्जन, मिलेगी 20 kmpl से ज्यादा की माइलेज 

Congress leader committed suicide : दो पन्ने के सुसाइड नोट में पार्षद ने बीजेपी के पूर्व एमएलए डी भंडारी और उनके छः सहयोगियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया हैं। दरअसल पुलिस ने पिछले साल सुशील कालिया और उसके परिवार के सदस्यों पर विधायक निधि के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इस केस में सुशील को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन उसके बेटे को नहीं मिल पाई थी। सुको में जब इसकी सुनवाई हुई तो भी बेटे को जमानत नहीं मिल सकी। भ्रष्टाचार से जुड़े इसी मामले को लेकर सुशील तनाव मे थे। शनिवार को उन्होंने जहर खाकर अपनी इहलीला ख़त्म कर ली।

Read more : ‘किसने कहा रामचरितमानस धार्मिक ग्रंथ है? तुलसीदास ने तो नहीं कहा’ स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown