Gujarat Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
अहमदाबाद: Gujarat Crime News: गुजरात के आणंद शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पूर्व कांग्रेस पार्षद इकबाल हुसैन मलिक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इकबाल हुसैन मलिक 50 साल के थे। हमलावरों ने मंगलवार सुबह उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब इकबाल मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वारदात के वक्त मलिक बकरोल इलाके में गोया झील के किनारे टहल रहे थे।
Gujarat Crime News: इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक जेएन पांचाल ने बताया कि, हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर वार किया, जिससे उनकी गर्दन और पेट पर गहरे घाव हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूर्व पार्षद मलिक के भाई ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Gujarat Crime News: बता दें कि इकबाल हुसैन मलिक पहले आणंद नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद थे। हाल ही में आणंद नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिया गया है, जिसके बाद से पूर्ववर्ती नगर निकाय की निर्वाचित शाखा को भंग कर दिया गया था।