Shakeel Ahmad Resigns: कांग्रेस को चुनाव के बाद बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा, पत्र में किया चौंकाने वाला खुलासा
Shakeel Ahmad Resigns: कांग्रेस को चुनाव के बाद बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा, पत्र में किया चौंकाने वाला खुलासा
Shakeel Ahmad Resigns/Image Source: IBC24
- चुनाव के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका
- डॉ. शकील अहमद ने इस्तीफा दे दिया
- पत्र में किया चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली: Shakeel Ahmad Resigns: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. शकील अहमद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला बिहार में स्थानीय नेतृत्व के साथ मतभेद को वजह बताते हुए लिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस्तीफा दिया (Shakeel Ahmed resignation)
डॉ. अहमद ने मंगलवार को अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि यह निर्णय उन्होंने भारी मन से लिया है। अपने पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों पर आज भी पूरा विश्वास रखता हूं। मेरे इस्तीफे का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मेरे जीवन का आखिरी वोट भी कांग्रेस को ही जाएगा।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, “मैंने अभी तक एग्जिट पोल नहीं देखा है लेकिन जमीनी हकीकत के अनुसार हमारा प्रदर्शन इस बार अच्छा होना चाहिए… मैंने लिखा है कि मैं पार्टी की नीतियों का शुभचिंतक बना रहूंगा। मैंने सदस्यता से त्यागपत्र दिया है लेकिन पार्टी की नीति और… https://t.co/1lDpR3PRS1 pic.twitter.com/lgS44OtjpT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
इस्तीफा और पत्र में बड़ा खुलासा (Shakeel Ahmad Resigns News)
Shakeel Ahmad Resigns: बिहार के मधुबनी से ताल्लुक रखने वाले डॉ. शकील अहमद कांग्रेस के अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं। वे तीन बार विधायक (1985-90, 1990-95, 2000-04) और दो बार सांसद (1998, 2004) रह चुके हैं। इसके अलावा, वे 2000 से 2003 तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

Facebook




