कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब के नेताओं के साथ बैठक की
कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब के नेताओं के साथ बैठक की
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की पंजाब इकाई में आंतरिक कलह के बीच बृहस्पतिवार को राज्य से संबंधित वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए।
यह बैठक चन्नी का हाल में एक ऐसा वीडियो सामने आने के बाद हुई है जिससे कांग्रेस की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई थी।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में चन्नी को पार्टी में दलितों के प्रतिनिधित्व की मांग करते हुए सुना जा सकता है।
चन्नी का हालांकि कहना है कि उन्होंने किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ कोई बात नहीं की थी।
चन्नी ने गत शनिवार को यहां पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था, “पंजाब में अगर आप यह स्वीकार करते हैं कि दलितों की आबादी 35-38 प्रतिशत है, जो कि वास्तव में है, तो हमें प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिल रहा है?”
उन्होंने कहा था, “पंजाब (कांग्रेस) अध्यक्ष उच्च जाति से हैं, विधायक दल का नेता उच्च जाति से हैं, पंजाब कांग्रेस की महिला शाखा प्रमुख उच्च जाति से हैं, पंजाब (कांग्रेस) महासचिव उच्च जाति से हैं? हम कहां जाएं? ये लोग कहां जाएंगे?”
बाद में वडिंग ने कहा था कि अगर कोई ‘जात-पात’ (जातिवाद) के नाम पर राजनीति करने की सोचेगा, तो वह बर्बाद हो जायेगा।
भाषा हक
हक देवेंद्र
देवेंद्र


Facebook


