प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देगा कांग्रेस विधायक दल: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देगा कांग्रेस विधायक दल: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
चंडीगढ़: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस विधायक दल केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले प्रत्येक किसान के परिजन को 2-2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
Read More: MP Ki Baat: शिव का ‘रुद्रावतार’! आखिर मुख्यमंत्री को क्यों लेना पड़ा ये रुद्रावतार?
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक परिवारों की मदद के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से भी वित्तीय मदद मुहैया कराने और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करना सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि उसके अड़ियल रवैये और असंवेदनशीलता के कारण लोगों की जान गई है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा, ”ऐसे हालात में सरकार को बिना देरी किये प्रभावित परिवारों की मदद के लिये आगे आना चाहिये। अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं कर सकती तो जब भी कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब यह काम किया जाएगा।” दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है।
सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर ये फ़ैसला लिया है कि कांग्रेस विधायक दल निजी कोष से आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा।
भविष्य में भी इन परिवारों की हर संभव मदद के प्रयास जारी रहेंगे। उन्हें अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की कोशिश होगी। pic.twitter.com/TlFHf8slhM
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) January 4, 2021

Facebook



