Congress Meeting Live Update : कांग्रेस ने दिल्ली में आज बुलाई हाईलेवल बैठक, हार पर चिंतन, आगामी रोडमैप सहित इन मुद्दों पर चर्चा के आसार

कांग्रेस ने दिल्ली में आज बुलाई हाईलेवल बैठक...Congress Meeting Live Update : Congress President Kharge called an important meeting

Congress Meeting Live Update : कांग्रेस ने दिल्ली में आज बुलाई हाईलेवल बैठक, हार पर चिंतन, आगामी रोडमैप सहित इन मुद्दों पर चर्चा के आसार

Congress Meeting Live Update | INC X

Modified Date: February 19, 2025 / 07:45 am IST
Published Date: February 19, 2025 7:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई बैठक
  • आज कांग्रेस पदाधिकारियों की बुलाई बैठक
  • AICC मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे होगी बैठक

दिल्ली : Congress Meeting Live Update : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय में सुबह 10:30 बजे होगी, जिसमें कांग्रेस के भविष्य के रोडमैप और संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा होगी।

Read More : Unique marriage: शादी के बाद हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई, दूल्हे के परिवार ने बेटी जैसे दिया बहू को सम्मान

Congress Meeting Live Update :बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहेंगे और पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। सभी कांग्रेस महासचिवों और राज्य प्रभारियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में  पार्टी में संभावित बदलाव, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति और संगठन की मजबूती पर विचार किया जाएगा। पार्टी युवाओं, किसानों और मध्यम वर्ग को जोड़ने के लिए नए अभियान शुरू कर सकती है।

 ⁠

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुली रह सकती हैं दुकानें, कर्मचारियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, छोटे दुकानदारों को राहत

Congress Meeting Live Update : कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर BJP के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने पर चर्चा कर सकती है। इस बैठक को कांग्रेस के आगामी रणनीतिक दिशा-निर्देश तय करने के लिए अहम माना जा रहा है। पार्टी अपने प्रदर्शन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना बना रही है। हाल ही में कई राज्यों में कांग्रेस को मिली चुनौतियों के मद्देनजर पार्टी नए सिरे से अपनी रणनीति पर काम कर सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।