तिरुवनंतपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान घायल हुए शशि थरूर, सर पर लगे 6 टांके

तिरुवनंतपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान घायल हुए शशि थरूर, सर पर लगे 6 टांके

तिरुवनंतपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान घायल हुए शशि थरूर, सर पर लगे  6 टांके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 15, 2019 7:34 am IST

तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते समय घायल हो गए हैं। जिससे उनके सर पर चोट आई है। सर की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें 6 टांके आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है।डाक्टर का कहना है कि कुछ घंटो के बाद उन्हें रिलीफ कर दिया जाएगा ।

ज्ञात हो कि यह घटना उस वक्त हुई जब शशि थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा कर रहे थे। शशि थरूर तुलाभरम अनुष्ठान के तहत खुद को फल और मिठाइयों को बराबर तराजू पर तौल रहे थे, जिस दौरान वह घायल हो गए। बता दें कि तुलाभरम ऐसी पूजा है जो केरल के कुछ मंदिरों में होती है। इस पूजा में अपने वजन के बराबर चढ़ावा चढ़ाया जाता है। जिसमें मिठाई और फल शामिल होते है। भगवान को जो भी चढ़ावा चढ़ाना होता है। उसे अपने वजन के बराबर ही करना होता है। इसके लिए मंदिर के बाहर वजन करने के लिए बड़े-बड़े तराजू लगे होते है।

 

 


लेखक के बारे में