किसके कहने पर चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे? कांग्रेस नेता ने कही ये बड़ी बात
Congress President Latest Update: Candidate Mallikarjun Kharge said this
Congress President election Latest Update
नई दिल्लीः Congress President election Latest Update कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी बीच मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कई नेताओं की यह इच्छा थी कि जब गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव) नहीं लड़ना चाहता है तो किसी भी हालत में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को बचाने के लिए, BJP और RSS के उसूलों को रोकने के लिए हमें कुछ न कुछ करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्हीं नेताओं ने मुझे कहा कि आप इस चुनाव में एक उम्मीदवार के रूप में खड़े हो जाइए। इस दृष्टि से मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
Read more : विदाई के बाद दुल्हन नहीं कर पाई कंट्रोल, कार में बैठते ही दूल्हे के साथ करने लगी ये हरकत
Congress President election Latest Update बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब दो ही उम्मीदवार बचे हैं। झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो गया है। चुनाव प्राधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि 20 फॉर्म जमा हुए थे। जांच में चार खारिज हो गए। इनमें हस्ताक्षर से जुड़ी विसंगतियां थीं। त्रिपाठी ने एक ही परचा भरा था जो प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान न होने और हस्ताक्षर का दोहराव होने से खारिज हो गया। इसके बाद मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर रह गए हैं।
Read more : माता के पंडाल में चल रहा था फूहड़ डांस, इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
उन्हीं नेताओं ने मुझे कहा कि आप इस चुनाव में एक उम्मीदवार के रूप में खड़े हो जाइए। इस दृष्टि से मैं चुनाव लड़ रहा हूं: कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2022

Facebook



