Congress President Mallikarjun Kharge's reply on the statement of BJP MLA from Karnataka
दिल्ली : रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ के सीईओ-डेज़िग्नेट संजीव कपूर ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। जेट एयरवेज़ के प्रमोटर कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान कंसोर्टियम ने पिछले साल मार्च में संजीव को इस एयरलाइन का सीईओ-डेज़िग्नेट नियुक्त किया था।
दंतेवाड़ा : इस पूछताछ और जाँच में मालूम चला हैं की लैंडमाइन ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने में नक्सलियों के बाल संघम के सदस्य शामिल थे। पुलिस को जो जानकारी मिली हैं उसके मुताबिक़ घटना से ठीक पहले अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग पर पड़ने वाले नाके में पुलिस की इस गाड़ी को रुकवाया गया था। जवानों की इस गाड़ी को चंदे के नाम पर रुकवाया गया था।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के आसमान में शुक्रवार की दोपहर एक दुर्लभ खगोलीय परिघटना 'सन हेलो' दिखी जिसमें सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी रंग का घेरा बना हुआ था। कई ट्विटर यूज़र्स ने इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।
कर्नाटक: सूडान से ऑपरेशन कावेरी के अंतर्गत 362 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट बेंगलुरु पहुंची। भारत लौटने पर साहस्रा ने बताया, "सूडान में बहुत गोलीबारी हो रही है। कई दिन से वहां बिजली भी नहीं थी। मैं सुरक्षित भारत लौटकर बहुत खुश हूं।"
दिल्ली: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल सहित कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "हमने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व विशेष तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत की है।"
जब मैं कहता हूं Y20 प्री समिट बहुत सफल रही तो कुछ लोगों को दर्द तो हुआ होगा। जिन्होंने लेह में Y20 प्री समिट से पहले भय फैलाने का प्रयास किया भ्रम फैलाने का प्रयास किया, यहां तक की बयान दिए कि यहां पर नहीं होना चाहिए। मैं कहना चाहता हूं कि लेह में Y20 प्री समिट हुआ भी और बहुत सफल आयोजन हुआ: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, लेह
आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन हो चुका है। हम दुनिया को कह सकते हैं कि जिस बीमारी से उत्तर प्रदेश में 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा मासूम बच्चों की मृत्यु हुई वे बीमारी खत्म हो गई है: गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ये भाजपा और कांग्रेस के बीच की लड़ाई है यहां JD(S) कहीं नहीं है। JD(S) कांग्रेस की B टीम है। जो JD(S) वाले जीतेंगे वो कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाएंगे... कांग्रेस को वोट देने का मतलब है PFI पर बैन को फिर से उठा लेना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हावेरी
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किर्गिज़स्तान के लेफ्टिनेंट जनरल बेकबुलाटोव अकाकिएविच के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किर्गिज़स्तान के लेफ्टिनेंट जनरल बेकबुलाटोव अकाकिएविच के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/N7OgHGJTyN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
बेमेतरा- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे। रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से कर रहें मुलाकात। BJP नेताओं के साथ थोड़ी देर में बीरनपुर के लिए होंगे रवाना। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ बिरनपुर होंगे रवाना। बिरनपुर में मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से करेंगे मुलाकात। सुरक्षा के लिए जगह- जगह बनाए बेरिकेड्स, पुलिस बल है तैनात।
भिंड- लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई के दौरान हंगामा। नगरपालिका में रिश्वतखोर बाबू के गिरफ्तारी के दौरान हंगामा। पार्षद और कर्मचारियों ने मिलकर लोकायुक्त टीम को घेरा। दोनो के बीच जमकर हुई हाथापाई और झूमाझटकी। सुचना पर कोतवाली और देहात थाने की पुलिस मौके पर। घटना CCTV कैमरे में हुआ कैद। 55 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था बाबू को। रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने की थी कार्रवाई।
रायपुर। छग में RSS के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्रजी का बयान। छत्तीसगढ़ में 2023 में BJP की सरकार आएगी। BJP सरकार में नए चेहरों को मौका मिलेगा। पुराने चेहरों को कही और जगह देंगे: राजेंद्र जी। छग में योगी आदित्यनाथ जैसा सरकार चाहिए।
विदिशा- जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार। जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार। अधिकारियों पर मनमानी और काम ना करने का लगाया आरोप। बहिष्कार में जिले के सत्ता पक्ष के भाजपा और कांग्रेस विधायक भी शामिल। समय पर एजेंडा और अधिकारियों की मनमानी के चलते लिया बहिष्कार का निर्णय।
हमारी सरकार आने वाली है। उसको कोई नहीं रोक सकता है। ये भी तय है कि भाजपा को 40 अंक बहुत अच्छा लगता है, इसलिए कर्नाटक की जनता इनको 40 सीट देगी। कांग्रेस पार्टी को कम से कम 150 सीटें मिलेंगी। 3 साल इन्होंने(भाजपा) चोरी की, 40% कमीशन लिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कलबुर्गी, कर्नाटक
भिंड। ग्वालियर लोकायुक्त की कार्रवाई। भिंड नगर पालिका का रिश्वतखोर बाबू पकड़ाया। मकान के नामांतरण के नाम पर ले रहा था 55 हजार रुपए की रिश्वत। शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए में हुआ था सौदा तय। कार्यवाही के दौरान नगर पालिका में मची अफरा-तफरी। नगर पालिका के अंदर से सटर पर ताला डालकर मीडिया को रोका। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। मैं नहीं डरता हूं। आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए...वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था: गृह मंत्री अमित शाह, धारवाड़
पूरी दुनिया जिस PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है,वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा: गृह मंत्री अमित शाह, धारवाड़
#WATCH पूरी दुनिया जिस PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है,वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा: गृह मंत्री अमित शाह, धारवाड़ pic.twitter.com/MwDAnBF4iY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
पिछली बार भी मैंने(पहलवानों से) मुलाकात की। उनसे बात कर समिति का गठन किया गया। उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया। समिति में महिलाओं को ज्यादा तादाद में रखा गया क्योंकि महिला के सामने वो खुलकर अपनी बात रख सकती हैं: पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
कोरबा। बडी संख्या में मजदूर डिवीजन कार्यालय के सामने बैठे धरने पर। कटघोरा वन मण्डल में मजदूरी भुगतान कर रहे मांग। लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों में आक्रोश। डीएफओ को हटाने की मांग कर रहे मजदूर। भारतीय जनता पार्टी ने भी दिया मजदूरों को अपना समर्थन। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष भी मजदूरों के साथ बैठे धरने पर पुलिस बल व वन अधिकारी, कर्मचारी मौके पर मौजूद।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में CBI की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में CBI की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची। pic.twitter.com/6z7sLgy57X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
ये मामला राम और रावण का नहीं है। मैं गजेंद्र सिंह शेखावत को राम कह दूंगा पहले वो राम जैसा व्यवहार तो करें। वो मुझे रावण कहे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हम उन्हें राम के रूप में मानेंगे पहले आप ईमानदारी दिखाकर गरीबों का पैसा लौटाओ: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर राजस्थान CM अशोक गहलोत
#WATCH ...ये मामला राम और रावण का नहीं है। मैं गजेंद्र सिंह शेखावत को राम कह दूंगा पहले वो राम जैसा व्यवहार तो करें। वो मुझे रावण कहे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हम उन्हें राम के रूप में मानेंगे पहले आप ईमानदारी दिखाकर गरीबों का पैसा लौटाओ: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के… pic.twitter.com/bvrGV0sYW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
मनेन्द्रगढ़। बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग। हैहय क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। भगवान सहस्त्रबाहु पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी।
दिल्ली। OBC आरक्षण मामले पर SC में सुनवाई। SC ने मप्र सरकार सहित सभी पक्षकारों को जारी किए नोटिस। राज्य सरकार सहित सभी पक्षकारों से मांगा जवाब। SC ने 12 मई को तय की अगली सुनवाई। 12 मई को SC तय करेगा कहां होगी OBC मामले पर सुनवाई। OBC आरक्षण मामले पर SC में सुनवाई की है मांग। HC में लम्बित OBC आरक्षण मामले SC में ट्रांसफर करने की है मांग। राज्य सरकार और SC ST OBC एकता मंच ने दायर की है याचिकाएं।
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग। भगवान सहत्रबाहु के बारे में की है आपत्तिजनक टिप्पणी। टिप्पणी के विरोध में SP कार्यालय में ज्ञापन। हैहयवंशी क्षत्रिय ताम्रकार और राष्ट्रीय कल्चुरी समाज ने दिया ज्ञापन। सागर में टिप्पणी करते महाराज का वीडियो हुआ वायरल।
रायपुर । कर्नाटक BJP MLA ने
सोनिया गांधी को विषकन्या कहा
मामले पर CM भूपेश बघेल ने कहा
हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता FIR दर्ज कराएंगे
अब इस बयान पर मोदी-शाह क्या कहेंगे ?
BJP नेता हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करते हैं
BJP का चाल, चरित्र, चेहरा सबके सामने है
जगदलपुर । घटना के बाद लगातार पुलिस की सर्चिंग जारी
अरनपुर हमले से जुड़े कई सबूत आए सामने
घटनास्थल पर लगाए गए थे कई लैंडमाइन
28 घंटे बाद विस्फोट की जगह की खुदाई
खुदाई में मिला एक और तार
जिससे जोड़े गए थे डेटोनेटर
घटना के 28 घंटे बाद खुदाई से मिले तार
ट्रिगर प्वाइंट पर भी एक और तार बरामद हुआ था
घटना की बड़ी तैयारी कर रखी थी माओवादियों ने
एक साथ कई आईडी और तार के जरिए किया गया विस्फोट
टीकमगढ़ । नगर पालिका अध्यक्ष के घर भीख मांगने पहुंचे भाजपा पार्षद
शहर के विकास कार्यों को लेकर भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन
नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप
सत्ता परिवर्तन के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
आज भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष के घर के बाहर जाकर की नारेबाजी
भिंड । रेडीमेड कपड़े के गोदाम में लगी आग
आग लगने से मची अफरा तफरी
मार्किट के बीचों- बीच मैं है गोदाम
गोदाम के बगल से रहने बाले लोग सहमे
दमकल की गाड़ी पहुची मौके पर
कपड़ा जलने से लाखों का नुकसान
नेहरू बाल बाड़ी मार्किट के ऊपर था कपड़े का गोदाम
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल । पीएम मोदी मल्लिकार्जुन खरगे का बयान
बयान पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
खरगे इतना जहर कहाँ से लाते है
क्या 10 जनपथ पर रीचार्ज कराने जाते हैं
गुजरात चुनाव हुए तो वहां ऐसे बयान दिए
अब यहां कर्नाटक में ऐसे बयान दिए...
इनकी मानसिकता संस्कृति जहरीली है
बोलने की वजह से राहुल गांधी को सज़ा हुई
कांग्रेस जनाधार विहीन लोग हैं
चर्चा में रहने के लिए इस तरह के बयान देते है
मोदी जी सुशासन और गुड गवर्नेंस के जनक
उनके लिए इस तरह की बातें शोभा नहीं देती
कर्नाटक दौरे पर प्रियंका और राहुल गांधी जा रहे
पहले दौरों का हाल देख लो, UP का हाल देख लो
India News Today 28 April Live Update: मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिस व्यक्ति ने ये बात बोली है वे इस कद के नहीं हैं कि मैं उनकी बात का उत्तर दूं। ये दर्शाता है कि वे हमेशा ऐसी चीजें बोलते रहते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते रहते हैं: कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
#WATCH मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिस व्यक्ति ने ये बात बोली है वे इस कद के नहीं हैं कि मैं उनकी बात का उत्तर दूं। ये दर्शाता है कि वे हमेशा ऐसी चीजें बोलते रहते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते रहते हैं: कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष… https://t.co/JA6uA32Cep pic.twitter.com/Ni6U4920pC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
India News Today 28 April Live Update: CBI reached the house of former Governor Satyapal Malik: सीबीआई की एक टीम शुक्रवार को कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक टीम उनके दावों पर उनसे स्पष्टीकरण लेने पहुंची है।
CBI reached the house of former Governor Satyapal Malik: जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11.45 बजे दिल्ली के सोम विहार इलाके में स्थित पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर टीम पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी।
CBI reached the house of former Governor Satyapal Malik: उन्होंने कहा कि मलिक अब तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। सात महीने में यह दूसरी बार है जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ करेगी।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में CBI की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची। pic.twitter.com/6z7sLgy57X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
नई दिल्ली। मणिपुर के चुराचांदपुर में सीएम के कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए वेन्यू पर आगजनी के बाद इलाके में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। इसके अलावा ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है। उनके दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रम के वेन्यू पर भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी।
प्रशासन ने इस घटना के बाद जिले में इंटरनेट सर्विस बंद करने के साथ-साथ धारा 144 लगा दी है। इससे पहले वेन्यू पर भीड़ के हमले के बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में नजर आई और मौके पर पहुंचकर भीड़ को भगाया। हालांकि तब तक कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंच चुका था। वहीं इस घटना के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Manipur | Mob set fire to an open gym constructed at PT Sports Complex in New Lamka, Churachandpur District yesterday which was to be inaugurated by CM N Biren Singh. The mob also vandalised the public meeting venue at Sadhbhav Mandap.
Following the incident, Internet has been… pic.twitter.com/tMh4gZpI8c
— ANI (@ANI) April 28, 2023
दिल्ली : रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ के सीईओ-डेज़िग्नेट संजीव कपूर ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। जेट एयरवेज़ के प्रमोटर कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान कंसोर्टियम ने पिछले साल मार्च में संजीव को इस एयरलाइन का सीईओ-डेज़िग्नेट नियुक्त किया था।
दंतेवाड़ा : इस पूछताछ और जाँच में मालूम चला हैं की लैंडमाइन ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने में नक्सलियों के बाल संघम के सदस्य शामिल थे। पुलिस को जो जानकारी मिली हैं उसके मुताबिक़ घटना से ठीक पहले अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग पर पड़ने वाले नाके में पुलिस की इस गाड़ी को रुकवाया गया था। जवानों की इस गाड़ी को चंदे के नाम पर रुकवाया गया था।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के आसमान में शुक्रवार की दोपहर एक दुर्लभ खगोलीय परिघटना 'सन हेलो' दिखी जिसमें सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी रंग का घेरा बना हुआ था। कई ट्विटर यूज़र्स ने इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।
कर्नाटक: सूडान से ऑपरेशन कावेरी के अंतर्गत 362 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट बेंगलुरु पहुंची। भारत लौटने पर साहस्रा ने बताया, "सूडान में बहुत गोलीबारी हो रही है। कई दिन से वहां बिजली भी नहीं थी। मैं सुरक्षित भारत लौटकर बहुत खुश हूं।"
दिल्ली: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल सहित कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "हमने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व विशेष तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत की है।"
जब मैं कहता हूं Y20 प्री समिट बहुत सफल रही तो कुछ लोगों को दर्द तो हुआ होगा। जिन्होंने लेह में Y20 प्री समिट से पहले भय फैलाने का प्रयास किया भ्रम फैलाने का प्रयास किया, यहां तक की बयान दिए कि यहां पर नहीं होना चाहिए। मैं कहना चाहता हूं कि लेह में Y20 प्री समिट हुआ भी और बहुत सफल आयोजन हुआ: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, लेह
आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन हो चुका है। हम दुनिया को कह सकते हैं कि जिस बीमारी से उत्तर प्रदेश में 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा मासूम बच्चों की मृत्यु हुई वे बीमारी खत्म हो गई है: गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ये भाजपा और कांग्रेस के बीच की लड़ाई है यहां JD(S) कहीं नहीं है। JD(S) कांग्रेस की B टीम है। जो JD(S) वाले जीतेंगे वो कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाएंगे... कांग्रेस को वोट देने का मतलब है PFI पर बैन को फिर से उठा लेना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हावेरी
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किर्गिज़स्तान के लेफ्टिनेंट जनरल बेकबुलाटोव अकाकिएविच के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किर्गिज़स्तान के लेफ्टिनेंट जनरल बेकबुलाटोव अकाकिएविच के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/N7OgHGJTyN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
बेमेतरा- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे। रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से कर रहें मुलाकात। BJP नेताओं के साथ थोड़ी देर में बीरनपुर के लिए होंगे रवाना। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ बिरनपुर होंगे रवाना। बिरनपुर में मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से करेंगे मुलाकात। सुरक्षा के लिए जगह- जगह बनाए बेरिकेड्स, पुलिस बल है तैनात।
भिंड- लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई के दौरान हंगामा। नगरपालिका में रिश्वतखोर बाबू के गिरफ्तारी के दौरान हंगामा। पार्षद और कर्मचारियों ने मिलकर लोकायुक्त टीम को घेरा। दोनो के बीच जमकर हुई हाथापाई और झूमाझटकी। सुचना पर कोतवाली और देहात थाने की पुलिस मौके पर। घटना CCTV कैमरे में हुआ कैद। 55 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था बाबू को। रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने की थी कार्रवाई।
रायपुर। छग में RSS के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्रजी का बयान। छत्तीसगढ़ में 2023 में BJP की सरकार आएगी। BJP सरकार में नए चेहरों को मौका मिलेगा। पुराने चेहरों को कही और जगह देंगे: राजेंद्र जी। छग में योगी आदित्यनाथ जैसा सरकार चाहिए।
विदिशा- जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार। जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार। अधिकारियों पर मनमानी और काम ना करने का लगाया आरोप। बहिष्कार में जिले के सत्ता पक्ष के भाजपा और कांग्रेस विधायक भी शामिल। समय पर एजेंडा और अधिकारियों की मनमानी के चलते लिया बहिष्कार का निर्णय।
हमारी सरकार आने वाली है। उसको कोई नहीं रोक सकता है। ये भी तय है कि भाजपा को 40 अंक बहुत अच्छा लगता है, इसलिए कर्नाटक की जनता इनको 40 सीट देगी। कांग्रेस पार्टी को कम से कम 150 सीटें मिलेंगी। 3 साल इन्होंने(भाजपा) चोरी की, 40% कमीशन लिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कलबुर्गी, कर्नाटक
भिंड। ग्वालियर लोकायुक्त की कार्रवाई। भिंड नगर पालिका का रिश्वतखोर बाबू पकड़ाया। मकान के नामांतरण के नाम पर ले रहा था 55 हजार रुपए की रिश्वत। शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए में हुआ था सौदा तय। कार्यवाही के दौरान नगर पालिका में मची अफरा-तफरी। नगर पालिका के अंदर से सटर पर ताला डालकर मीडिया को रोका। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। मैं नहीं डरता हूं। आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए...वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था: गृह मंत्री अमित शाह, धारवाड़
पूरी दुनिया जिस PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है,वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा: गृह मंत्री अमित शाह, धारवाड़
#WATCH पूरी दुनिया जिस PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है,वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा: गृह मंत्री अमित शाह, धारवाड़ pic.twitter.com/MwDAnBF4iY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
पिछली बार भी मैंने(पहलवानों से) मुलाकात की। उनसे बात कर समिति का गठन किया गया। उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया। समिति में महिलाओं को ज्यादा तादाद में रखा गया क्योंकि महिला के सामने वो खुलकर अपनी बात रख सकती हैं: पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
कोरबा। बडी संख्या में मजदूर डिवीजन कार्यालय के सामने बैठे धरने पर। कटघोरा वन मण्डल में मजदूरी भुगतान कर रहे मांग। लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों में आक्रोश। डीएफओ को हटाने की मांग कर रहे मजदूर। भारतीय जनता पार्टी ने भी दिया मजदूरों को अपना समर्थन। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष भी मजदूरों के साथ बैठे धरने पर पुलिस बल व वन अधिकारी, कर्मचारी मौके पर मौजूद।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में CBI की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में CBI की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची। pic.twitter.com/6z7sLgy57X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
ये मामला राम और रावण का नहीं है। मैं गजेंद्र सिंह शेखावत को राम कह दूंगा पहले वो राम जैसा व्यवहार तो करें। वो मुझे रावण कहे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हम उन्हें राम के रूप में मानेंगे पहले आप ईमानदारी दिखाकर गरीबों का पैसा लौटाओ: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर राजस्थान CM अशोक गहलोत
#WATCH ...ये मामला राम और रावण का नहीं है। मैं गजेंद्र सिंह शेखावत को राम कह दूंगा पहले वो राम जैसा व्यवहार तो करें। वो मुझे रावण कहे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हम उन्हें राम के रूप में मानेंगे पहले आप ईमानदारी दिखाकर गरीबों का पैसा लौटाओ: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के… pic.twitter.com/bvrGV0sYW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
मनेन्द्रगढ़। बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग। हैहय क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। भगवान सहस्त्रबाहु पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी।
दिल्ली। OBC आरक्षण मामले पर SC में सुनवाई। SC ने मप्र सरकार सहित सभी पक्षकारों को जारी किए नोटिस। राज्य सरकार सहित सभी पक्षकारों से मांगा जवाब। SC ने 12 मई को तय की अगली सुनवाई। 12 मई को SC तय करेगा कहां होगी OBC मामले पर सुनवाई। OBC आरक्षण मामले पर SC में सुनवाई की है मांग। HC में लम्बित OBC आरक्षण मामले SC में ट्रांसफर करने की है मांग। राज्य सरकार और SC ST OBC एकता मंच ने दायर की है याचिकाएं।
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग। भगवान सहत्रबाहु के बारे में की है आपत्तिजनक टिप्पणी। टिप्पणी के विरोध में SP कार्यालय में ज्ञापन। हैहयवंशी क्षत्रिय ताम्रकार और राष्ट्रीय कल्चुरी समाज ने दिया ज्ञापन। सागर में टिप्पणी करते महाराज का वीडियो हुआ वायरल।
रायपुर । कर्नाटक BJP MLA ने
सोनिया गांधी को विषकन्या कहा
मामले पर CM भूपेश बघेल ने कहा
हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता FIR दर्ज कराएंगे
अब इस बयान पर मोदी-शाह क्या कहेंगे ?
BJP नेता हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करते हैं
BJP का चाल, चरित्र, चेहरा सबके सामने है
जगदलपुर । घटना के बाद लगातार पुलिस की सर्चिंग जारी
अरनपुर हमले से जुड़े कई सबूत आए सामने
घटनास्थल पर लगाए गए थे कई लैंडमाइन
28 घंटे बाद विस्फोट की जगह की खुदाई
खुदाई में मिला एक और तार
जिससे जोड़े गए थे डेटोनेटर
घटना के 28 घंटे बाद खुदाई से मिले तार
ट्रिगर प्वाइंट पर भी एक और तार बरामद हुआ था
घटना की बड़ी तैयारी कर रखी थी माओवादियों ने
एक साथ कई आईडी और तार के जरिए किया गया विस्फोट
टीकमगढ़ । नगर पालिका अध्यक्ष के घर भीख मांगने पहुंचे भाजपा पार्षद
शहर के विकास कार्यों को लेकर भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन
नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप
सत्ता परिवर्तन के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
आज भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष के घर के बाहर जाकर की नारेबाजी
भिंड । रेडीमेड कपड़े के गोदाम में लगी आग
आग लगने से मची अफरा तफरी
मार्किट के बीचों- बीच मैं है गोदाम
गोदाम के बगल से रहने बाले लोग सहमे
दमकल की गाड़ी पहुची मौके पर
कपड़ा जलने से लाखों का नुकसान
नेहरू बाल बाड़ी मार्किट के ऊपर था कपड़े का गोदाम
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल । पीएम मोदी मल्लिकार्जुन खरगे का बयान
बयान पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
खरगे इतना जहर कहाँ से लाते है
क्या 10 जनपथ पर रीचार्ज कराने जाते हैं
गुजरात चुनाव हुए तो वहां ऐसे बयान दिए
अब यहां कर्नाटक में ऐसे बयान दिए...
इनकी मानसिकता संस्कृति जहरीली है
बोलने की वजह से राहुल गांधी को सज़ा हुई
कांग्रेस जनाधार विहीन लोग हैं
चर्चा में रहने के लिए इस तरह के बयान देते है
मोदी जी सुशासन और गुड गवर्नेंस के जनक
उनके लिए इस तरह की बातें शोभा नहीं देती
कर्नाटक दौरे पर प्रियंका और राहुल गांधी जा रहे
पहले दौरों का हाल देख लो, UP का हाल देख लो