Ajay Rai Latest News: कांग्रेस अध्यक्ष ने अब RSS पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, संघ को बताया रं**वों की फौज, कहा- मोहन भागवत पहले खुद करें शादी

कांग्रेस अध्यक्ष ने अब RSS पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Congress president now makes objectionable comment on RSS, calls Sangh an army of goons

Ajay Rai Latest News: कांग्रेस अध्यक्ष ने अब RSS पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, संघ को बताया रं**वों की फौज, कहा- मोहन भागवत पहले खुद करें शादी

Ajay Rai Latest News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: August 30, 2025 / 12:19 am IST
Published Date: August 29, 2025 4:06 pm IST

वाराणसी/लखनऊः Ajay Rai Latest News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अभद्र टिप्पणी कर एक फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत के ‘तीन बच्चे’ वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गया है। वाराणसी में मीडिया से बात करते उन्होंने RSS को रं**वों की फौज करार दे दिया। उनके इस बयान पर अब पूरे देश में सियासत गर्म होने के आसार है।

Read More : Reliance Share Price: लॉन्ग टर्म में 5135% का मुनाफा देने वाला ये स्टॉक, आज भी दिखा रहा दम 

Ajay Rai Latest News: दरअसल, मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में कहा था- परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए, लेकिन इससे अधिक नहीं। इससे संतुलन बनाए रखने और समुचित विकास सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। अभी जन्म दर में गिरावट आ रही है और हिंदुओं में यह गिरावट तेजी से बढ़ रही है। इसी संबंध में पत्रकारों की ओर से किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख पहले खुद शादी करें। इसके साथ ही दिशा-निर्देश जारी करें कि RSS के लोग भी तत्काल शादी करें और बच्चे पैदा करें। ‘RSS में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज भरी हुई है। RSS में तो महिलाएं हैं ही नहीं। उनका सम्मान भी नहीं होता है।

 ⁠

Read More : Reliance Jio IPO: कब लॉन्च होगा जियो का IPO… मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

पहले भी विवादों में रह चुके हैं अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 3 महीने पहले वाराणसी में कहा था कि जो नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी जशोदा बेन के सिंदूर की हिफाजत नहीं कर पाए, वह आपरेशन सिंदूर की बात कर रहे हैं। सेना के कामों का श्रेय अपना पोस्टर लगाकर ले रहे हैं। उनके मुंह से ऐसी बाते शोभा नही देतीं। 4 मई 2025 को कहा था कि जब सरकार ने राफेल खरीदा था, तब रक्षा मंत्री ने उसमें नीबू-मिर्च बांध दिया था। क्या यह राफेल नींबू मिर्च बांधने के लिए आया है? आखिर कब राफेल से नींबू हटेगा और कब यह अपना काम करेगा। इस बारे में जनता जानना चाहती है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।