Reliance Jio IPO: कब लॉन्च होगा जियो का IPO… मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

Reliance Jio IPO: कब लॉन्च होगा जियो का IPO... मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका Mukesh Ambani Jio IPO

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 03:36 PM IST

Reliance Jio IPO/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका- अंबानी
  • जियो ग्राहकों की संख्या हुई 50 करोड़
  • 22 करोड़ हुए जियो ट्रू 5जी के यूजर

मुंबई: Mumbai News:  रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की प्रतीक्षा खत्म होने को है। जियो का IPO अगले साल यानी 2026 की पहली छमाही में आ जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने यह जानकारी साझा की। Reliance Jio IPO

Read More : फिल्मी अंदाज में पुलिस आरक्षक के साथ गुंडागर्दी, कार की बोनट पर लिटाकर दौड़ाया, फिर जमकर की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

Reliance Jio IPO:  मुकेश अंबानी ने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने की तैयारियाँ कर रहा है। हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को सूचीबद्ध करना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जियो हमारे वैश्विक समकक्षों के समान ही मूल्य सृजित करेगा। मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा।“

Read More : ट्रम्प टैरिफ से नाराज़ हुआ व्यापार जगत, अमेरिका के इन 200 प्रोडक्ट्स का बायकॉट की मांग, अब चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया ये बड़ा ऐलान

Reliance Jio IPO:  रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया, कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गई है। शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया। जियो की उपलब्धियें गिनाते हुए उन्होंने कहा कि “जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं। जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना, और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना।

Read More : वेतन ना मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारी, ढपले बजाकर जताया विरोध, अब अधिकारियों ने इस दिन तनख्वाह देने की कही बात

Reliance Jio IPO:  रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करेगा।

Read More : रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल की मौत, रहस्यमयी हालत में हुई निधन, पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज

Reliance Jio IPO:  मुकेश अंबानी ने कहा कि “जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी की स्पीड, विश्वसनीयता और पहुँच को नए सिरे से परिभाषित किया है। मैंने लोगों को कहते सुना है कि जियो ने मेरी ज़िंदगी बदल दी या मुझे जियो पसंद है। लेकिन मैं दिल से कहता हूँ कि दरअसल, हर एक भारतीय ने जियो को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इसे खड़ा किया है।”

जियो का IPO कब लॉन्च होगा?

"जियो का IPO" 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा, जैसा कि मुकेश अंबानी ने रिलायंस की वार्षिक आम बैठक में बताया।

क्या "जियो का IPO" आम निवेशकों के लिए भी उपलब्ध होगा?

हाँ, "जियो का IPO" आम निवेशकों (retail investors) के लिए भी उपलब्ध होगा, जिससे वे जियो में सीधे निवेश कर सकेंगे।

जियो के कितने ग्राहक हैं?

अब तक 50 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

क्या "जियो का IPO" में 5G सेवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी?

जी हाँ, जियो का "5G नेटवर्क" इसके मूल्यांकन और IPO की संभावनाओं में अहम भूमिका निभाएगा। अभी 22 करोड़ से ज़्यादा 5G यूज़र्स हैं।

क्या "जियो का IPO" से पहले कोई अंतरराष्ट्रीय विस्तार होगा?

आकाश अंबानी ने संकेत दिए हैं कि जियो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालन शुरू करेगा, जो IPO के पहले कंपनी की वैश्विक साख को और मज़बूत करेगा।