Congress Lok sabha Candidate 3rd List : इंतजार खत्म… कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Congress Releases 3rd List of Lok sabha Candidate

Congress Lok sabha Candidate 3rd List : इंतजार खत्म… कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

South Goa MP Francisco Sardinha

Modified Date: March 21, 2024 / 10:14 pm IST
Published Date: March 21, 2024 9:18 pm IST

नई दिल्लीः Congress Lok sabha Candidate 3rd List  कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 57 सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची के अनुसार, अरणाचल प्रदेश की दो सीट, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की सात, राजस्थान की पांच, तेलंगाना की पांच, पश्चिम बंगाल की आठ और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

Read More : विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को लगाई फटकार, कहा- आप न्यायालय की अवहेलना कर रहे हैं.. 

नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन को उनकी मौजूदा सीट बहरामपुर से टिकट दिया गया है। यहां अधीर का मुकाबला पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीएमसी उम्मीदवार युसूफ पठान से होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण को कर्नाटक के गुलबर्गा से टिकट दिया गया है। यहां से खरगे भी सांसद रह चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नबाम तुकी को अरुणाचल पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमित चावणा को आणंद और वरिष्ठ नेता सुखराम राठवा को छोटा उदयपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांग्रेस ने राजस्थान में गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, पाली से संगीता बेनीवाल, झालावाड़ बारन से उर्मिला जैन भाया और जयपुर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। राजस्थान की सीकर सीट माकपा के लिए छोड़ी गई है।

 ⁠

Read More : DSSSB Vacancy 2024: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए तुरंत करें अप्लाई, जानें और भी डिटेल… 

बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे।

देखें सूची

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।