congress candidate 9th list: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव
congress candidate 9th list: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Chunav 2024
नई दिल्ली: congress candidate 9th list लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो राज्यों के 5 सीटों के लिए नामों का ऐलान किया गया है। इसमें कर्नाटक और राजस्थान की सीटें शामिल है। कांग्रेस ने अपने इस लिस्ट में कनार्टक की 3 और राजस्थान के दो सीटों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
congress candidate 9th list बेल्लारी-एसटी से ई. ठुकराम को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं चामराजनगर – एस.सी से सुनील बोस तो चिकबलपुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के राजसमंद से डॉ दामोदर गुर्जर और भीलवाड़ा से डॉ. सी.पी. जोश को उम्मीदवार बनाया गा है।
Congress Candidate 9th List by ishare digital on Scribd

Facebook



