कांग्रेस का पुनरुत्थान पंजाब से शुरू होगा : जाखड़

कांग्रेस का पुनरुत्थान पंजाब से शुरू होगा : जाखड़

कांग्रेस का पुनरुत्थान पंजाब से शुरू होगा : जाखड़
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: May 3, 2021 7:44 pm IST

चंडीगढ़, तीन मई (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी का “पुनरुत्थान” अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत के साथ उनके राज्य से होगा।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, “कांग्रेस का पुनरुत्थान पंजाब से शुरू होगा जिसके बाद यह पार्टी अपने पुराने गौरव को देशभर में हासिल करेगी।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग “नफरत” की राजनीति को खारिज कर रहे हैं और समझ रहे हैं कि कैसे कुछ कॉरपोरेट भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के कार्यक्रम और नीतियों को “प्रभावित” कर रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के लोगों ने उनको खारिज कर दिया जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार में नफरत और अहंकार को अहमियत दी, चुनाव के नतीजे देश के लिये अच्छा संकेत हैं।”

भाषा प्रशांत अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में