Congress Leader Death Case. Image Source-IBC24 Archive
गांधीनगरः Shakti Singh Gohil Resigned गुजरात की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कडी-विसावदर उपचुनाव में करारी हार के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। गोहिल की जगह अब शैलेश परमार प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे। परमार अहमदाबाद के दानिलिमदा सीट से विधायक हैं।
Shakti Singh Gohil Resigned शक्तिसिंह गोहिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, चूंकि उपचुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं, इसलिए मैंने पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफा पहले ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारे दूरदर्शी नेता राहुल गांधी, महासचिव, संगठन, वेणुगोपाल और बेशक हमारे गतिशील गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक से प्राप्त निरंतर समर्थन और सहयोग की सराहना करता हूं।
बता दें कि विसावदर उप-चुनाव में आप के गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आप ने जीत दर्ज की थी। हालांकि आप विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद यहां फिर उप-चुनाव कराया गया और इटालिया ने जीत दर्ज की। इटालिया को 75942 वोट मिले। वहीं बीजेपी के किरीट पटेल को 58388 वोट मिले। कांग्रेस के नितिन रणपरिया को 5501 वोट मिले। कडी से बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने जीत दर्ज की। उन्हें 99742 वोट मिले। कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 60290 वोट मिले। वहीं आप के जगदीश चावड़ा को 3090 वोट मिले। कडी सीट बीजेपी विधायक के निधन के बाद खाली हुई थी।