बिहार में सीट बंटवारे पर गतिरोध के बीच कांग्रेस की सीईसी की बैठक

बिहार में सीट बंटवारे पर गतिरोध के बीच कांग्रेस की सीईसी की बैठक

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 03:19 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा के लिए बैठक की।

कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु से डिजिटल माध्यम से जुड़े। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा कई अन्य नेता बैठक में शामिल हुए।

पार्टी की यह बैठक उस वक्त हुई जब उसके सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम दौर में है। हालांकि, सीटों की संख्या को लेकर गतिरोध बना हुआ है।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया।

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर होगी।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश