आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस, आज कई शहरों में प्रेस कांन्फ्रेस कर करेगी खुलासा !
Congress to hold press conferences: कांग्रेस का आरोप है कि उदयपुर में एक दर्जी की जघन्य हत्या के दो आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य है तथा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में गिरफ्तार एक आतंकवादी का संबंध भी भाजपा से है। भाजपा ने इस आरोप को खारिज किया है।
Congress to hold press conferences
Congress to hold press conferences: नयी दिल्ली, 9 जुलाई (भाषा) कांग्रेस आतंकवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरने के लिए शनिवार को देश के 20 से अधिक शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी।
कांग्रेस का आरोप है कि उदयपुर में एक दर्जी की जघन्य हत्या के दो आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य है तथा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में गिरफ्तार एक आतंकवादी का संबंध भी भाजपा से है। भाजपा ने इस आरोप को खारिज किया है।
read more: अमिताभ बच्चन ने आधी रात ट्वीट कर घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, जानें आखिर क्या हुआ ऐसा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के साथ आतंकवादियों के रिश्तों का पर्दाफाश करने के लिए आज हमारे 22 वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता 22 शहरों में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।’
उन्होंने दावा किया, ‘एक के बाद एक कई आतंकवादियों के तार भाजपा से जुड़ने के सबूत मिले हैं। भाजपा का आतंकवादियों से नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है?’
शिमला में अजय सिंह यादव, जयपुर में शक्ति सिंह गोहिल, चंडीगढ़ में जीतू पटवारी, कोलकाता में राजीव गौड़ा, गुवाहाटी में रंजीत रंजन और कई अन्य नेता अलग-अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Facebook



