चंडीगढ़, सात नवंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी 2024 के विधानसभा चुनाव में हुई ‘वोट चोरी’ के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी।
हरियाणा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग निष्पक्षता से अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहा है और भाजपा ने ‘‘वोट चोरी’’ के जरिए सरकार बनाई।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ हरियाणा की नहीं, बल्कि पूरे देश की बात कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘अगर आयोग निष्पक्षता से काम नहीं करेगा, तो लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होगा। लेकिन कांग्रेस लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं होने देगी। वोट चोरी के ख़िलाफ़ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।’
हुड्डा ने दावा किया कि ‘मतदाता सूची इतनी त्रुटिपूर्ण थी कि एक ब्राजीलियाई मॉडल के अलावा, एक बूथ पर एक ही महिला के लिए 223 वोट दर्ज किए गए। वहीं, 1,22,000 मतदाताओं की तस्वीरें फर्जी पाई गईं।’
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष