हिमाचल प्रदेश में ऐसे सरकार बनाएगी कांग्रेस, जल्द ले सकती है बड़ा फैसला…

हिमाचल प्रदेश में ऐसे सरकार बनाएगी कांग्रेस : Congress will form such a government in Himachal Pradesh, may take a big decision soon...

हिमाचल प्रदेश में ऐसे सरकार बनाएगी कांग्रेस, जल्द ले सकती है बड़ा फैसला…

terrorist arrested

Modified Date: December 10, 2022 / 05:55 am IST
Published Date: December 10, 2022 5:55 am IST

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों की राय जानने की कोशिश की जा रही है ताकि इस बात पर आम सहमति बने कि उनका नेता कौन होगा।उन्होंने कहा कि राज्य में भेजे गए पर्यवेक्षक पार्टी के सभी विधायकों के व्यक्तिगत विचार जान रहे हैं और वे उन्हें अपनी राय बताएंगे, जिसके आधार पर पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेगी।खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक प्रक्रिया है तथा पार्टी पर्यवेक्षक जाते हैं और सभी विधायकों की राय लेते हैं।मुख्यमंत्री पद के इच्छुक उम्मीदवारों के शक्ति प्रदर्शन के बीच हिमाचल प्रदेश के अगलेमुख्यमंत्री की नियुक्ति पर चर्चा के लिए कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुक्रवार शाम शिमला में शुरू हुई।

यह भी पढ़े :  भानुप्रतापपुर में हार.. बीजेपी में हाहाकार! क्या अपनी हार नहीं स्वीकार कर पा रही भाजपा? 

मुख्यमंत्री पद की दावेदार प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे, जिन्होंने उनके पक्ष में नारे लगाए।कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हुई क्योंकि कई विधायक दूर-दराज के इलाकों से शिमला नहीं पहुंच पाए थे। उम्मीद की जा रही है कि विधायक दल के नेता को चुनने के लिए नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस प्रमुख को अधिकृत करते हुए एक प्रस्ताव पारित करेंगे कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा।पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की और मामले पर उनकी राय मांगी।खरगे ने दावा किया कि वह 12 चुनाव लड़ चुके हैं और उनमें 11 जीत चुके हैं, उन्हें पार्टी की प्रक्रिया अच्छी तरह मालूम है।एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी के विचार लेते हैं और फिर पार्टी फैसला करेगी कि मुख्यमंत्री पद के लिए कौन उपयुक्त होगा। वे सभी सक्षम हैं। मेरे पर्यवेक्षक आयेंगे और नए विधायकों की राय के बारे में मुझे बताएंगे।’’

 ⁠

यह भी पढ़े :  गुजरात की आंधी.. MP में बनेगी सुनामी? गुजरात जीत का एमपी पर कितना असर, क्या मोदी-शिवराज को केंद्र में रखकर बनेगी चुनावी रणनीति ? 


लेखक के बारे में