Congress MLA suspended : दो विधायकों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, कर दिया निलंबित, लग रहे थे ये गंभीर आरोप

दो विधायकों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, कर दिया निलंबित, Congress took big action against two MLAs, suspended them

Congress MLA suspended : दो विधायकों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, कर दिया निलंबित, लग रहे थे ये गंभीर आरोप

CG Congress News

Modified Date: August 17, 2024 / 03:13 pm IST
Published Date: August 17, 2024 12:32 pm IST

शिलांग : Congress MLA suspended मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने दो विधायकों-गैब्रियल वहलांग और चार्ल्स मार्नगर को सत्तारूढ़ ‘नेशनल पीपुल्स पार्टी’ (एमडीए) के साथ ‘‘मेलजोल बढ़ाने’’ के आरोप लगने के बाद निलंबित कर दिया। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक थे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव वानसुक सिएम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विधायकों को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Read More : Raipur to Prayagraj Flight: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… अब राजधानी रायपुर से कुंभ नगरी प्रयागराज के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, बेहद कम है किराया

Congress MLA suspended दोनों विधायकों को भेजे गए पत्र में सिएम ने कहा, ‘‘पार्टी का यह निर्णय ब्लॉक समिति और प्रमुख संगठन की हालिया रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें आपके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और एमडीए (मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस) सरकार के साथ जुड़े होने का संकेत दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी गतिविधियां पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत हैं, जिसके कारण यह अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है।’’

 ⁠

Read More : संसद से जुड़ी समितियों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान, कांग्रेस के इन सांसदों को मिली जगह, देखें पूरी सूची 

पार्टी के एक नेता ने बताया कि तीन विधायकों के खिलाफ आरोपों के बाद कांग्रेस ने आंतरिक जांच कराई, जिसमें पता चला कि उनमें से दो विधायक पिछले कुछ महीनों से सत्तारूढ़ एनपीपी के साथ ‘‘मेलजोल बढ़ा’’ रहे थे। उन्होंने बताया कि विधायक सेलेस्टाइन लिंगदोह के खिलाफ जांच जारी है। इस मामले पर बात करने के लिए विधायकों से अभी संपर्क नहीं हो सका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।