कांग्रेस का आज हल्लाबोल, देशभर में करेंगे राजभवन का घेराव, बनाई ऐसी रणनीति
National Herald Case : ED नेशनल हेराल्ड केस में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों तक करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है।
National Herald Case Updates : ED नेशनल हेराल्ड केस में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों तक करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने अब एक बार फिर से शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं। कांग्रेस का आरोप है उनके सत्याग्रह को दबाने के लिए दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है।>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें<<
Read More : युवक ने लड़की का बनाया नहाते हुए वीडियो, भाई ने कुल्हाड़ी से काट दिया
पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस ने देशभर में राजभवनों का घेराव करने का फैसला किया है। दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सुबह 11.30 बजे राजभवन का घेराव करेंगे। यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव करेंगे। कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल में सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव शुरू होगा। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में सुबह 10 बजे राजभवन का घेराव किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृ्तव में जम्मू में सुबह 10।30 बजे राजभवन का घेराव होगा।
कांग्रेस नेताओं का आरोप लगाया है कि बुधवार को पुलिस और अर्धसैनिक बल कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में घुसकर मौजूद नेताओं और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। राहुल की पूछताछ को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ईडी अपना काम करेगी। राहुल गांधी कानून का सम्मान कर रहे हैं, सहयोग कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली में पुलिस ने आतंक मचा रखा है। पार्टी दफ्तर में आने से रोकने वाली पुलिस कौन होती है। इस मामले में कांग्रेस नेता गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर शिकायत कर सकते हैं।
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



