विधानसभा चुनाव के पहले इस राज्य में टूट जाएगी कांग्रेस? जी-23 ग्रुप नेताओं ने जताई आशंका

Gujarat Election: पांच राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा और जी-23 ग्रुप के नेता पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल कर रहे हैं, साथ ही पार्टी में टूट की आशंका जताई जा रही है। Congress will break in state before the assembly elections! G-23 group leaders expressed apprehension

विधानसभा चुनाव के पहले इस राज्य में टूट जाएगी कांग्रेस? जी-23 ग्रुप नेताओं ने जताई आशंका

rahul gandhi and sonia

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 19, 2022 3:09 pm IST

Gujarat Election 2022: इसी साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस में इसे लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है, पांच राज्यों में से 4 राज्यों में बीजेपी की बम्पर जीत के बाद कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा और साथ ही जी-23 ग्रुप के नेता पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के भीतर टूट की लगातार आशंका जताई जा रही है।

read more: ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद गृहमंत्री बोले- मन पीड़ा से व्यथित हो गया, सांसद राकेश सिंह ने कहा- दबाई गई सच्चाई फिल्म में दिखाई
Gujarat Election 2022 : कांग्रेस विधायक व राजस्थान मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी कांग्रेस के दस विधायकों पर डोरे डाल रही है, स्वस्थ रहें , सतर्क रहें। इस ट्ववीट के जरिये संयम लोढ़ा ने बताया है कि पार्टी को सतर्क रहना चाहिए कि उसके आस-पास क्या हो रहा है। साथ ही लोढ़ा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है।

read more: Raipur : राजधानी में थम नहीं रही चाकूबाजी। गुढ़ियारी इलाके में तीन बदमाशों ने दो युवकों को मारा चाकू

जी-23 ग्रुप नेताओं ने पार्टी पर बनाया दबाव

कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के नेताओं का लगातार पार्टी पर दबाव बना हुआ है, जी-23 ग्रुप के मुख्य सदस्य गुलाम नबी आजाद ने कल शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर और उसकी रणनीति कैसे तैयार की जाए इस पर सुझाव दिए। पांचों राज्यों में एक बुरी हार के बाद पार्टी पर विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दबाव है और इसी के साथ इस समूह की सक्रियता बढ़ गई है।

जी-23 ग्रुप के प्रमुख सदस्य कपिल सिब्बल ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि अब गांधी परिवार को कांग्रेस की लीडरशिप छोड़ देनी चाहिए और किसी अन्य नेता को मौका देना चाहिए, इसके बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सिब्बल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com