“दक्षिण भारत में बीजेपी प्रवेश के द्वार पूरी तरह से बंद”, पूर्व सीएम ने किया कांग्रेस की 130 सीटें जीतने का दावा

Moily claims Congress victory in karnataka कर्नाटक में कांग्रेस कम से कम 130 सीट जीतेगी : मोइली

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 01:17 PM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 02:34 PM IST

Moily claims Congress victory in karnataka

Moily claims Congress victory in karnataka: नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को दावा किया कि कर्नाटक में ‘‘बदलाव की हवा’’ बह रही है और उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 130 सीट मिलेंगी। मोइली ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए दक्षिण भारत में प्रवेश के द्वार ‘‘पूरी तरह से बंद’’ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने केंद्र में सरकार के गठन में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों में जीत 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Moily claims Congress victory in karnataka: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने  दावा किया कि कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 130 से कम सीटें नहीं मिलेंगी, जबकि भाजपा 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में 60 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) पर भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले संगठन की ‘‘अवसरवाद की राजनीति’’ को खारिज कर देंगे। मोइली ने कहा, ‘‘बदलाव की हवा कांग्रेस के पक्ष में बह रही है। भाजपा की हालत खराब है। भाजपा कार्यकर्ताओं में कोई एकता नहीं है और टिकट न मिलने से नाराज उसके कई नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस या किसी अन्य दल में जगह ढूंढ रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें- ‘अतीक के हत्यारों का भी ना हो जाए एनकाउंटर, ताकि …’, मुख्तार के भाई ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- अतीक से पहले इस गैंगस्टर को गोलियों से किया था छलनी, एक ऐसा नाम जिसे सुन सिहर जाता था पूरा यूपी, जानें…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें