बेंगलुरु, 18 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री और डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार शाम को दोनों नेताओं के दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों का जोरदार स्वागत किया और जश्न मनाया।
उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने सिद्धरमैया और शिवकुमार के यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे से लेकर क्वींस रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय तक जगह-जगह पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं।
कर्नाटक में सियासी तस्वीर को साफ करते हुए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि कर्नाटक की सत्ता का ताज सिद्धरमैया के सिर पर सजेगा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार नई सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। बेंगलुरू में 20 मई को शपथ ग्रहण का आयोजन होगा।
जैसे ही सिद्धरमैया और शिवकुमार का विमान यहां हवाई अड्डे पर उतरा, उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। उन्होंने नारेबाजी की और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया।
एचएएल हवाई अड्डे से क्वींस रोड तक की सड़क कांग्रेस के पोस्टरों, सिद्धरमैया और शिवकुमार के ‘कटआउट’ से भरी हुई थी।
सड़क के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं पर पुष्प वर्षा भी की।
भाषा शफीक माधव
माधव