शिक्षित युवा को एक लाख सैलरी..महिला को हर माह 8500 रुपए, किस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटरों को समझाया….आप खुद ही ​​देखिए Video

Congress workers video viral: इस बीच ऐसा कहा जा रहा कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं को 8500 रुपये देने का वादा किया था। इसका काफी प्रभाव हुआ है। वहीं अब बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है।

शिक्षित युवा को एक लाख सैलरी..महिला को हर माह 8500 रुपए, किस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटरों को समझाया….आप खुद ही ​​देखिए Video
Modified Date: June 8, 2024 / 10:32 pm IST
Published Date: June 8, 2024 10:31 pm IST

Congress workers video viral: नई दिल्ली: बीते दिन संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीटें लगभग दोगुनी कर ली है। कांग्रेस पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बीच ऐसा कहा जा रहा कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं को 8500 रुपये देने का वादा किया था। इसका काफी प्रभाव हुआ है। वहीं अब बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर वोटर्स से फ्रॉड करने का आरोप लगाया है।

बीते दिन एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की ‘खटाखट स्कीम’ पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये लोग कितना बड़ा झूठ बोलते रहे। चुनाव के समय इन्होंने देश के सामान्य नागरिकों को गुमराह करने के लिए जो पर्चियां बांटी, दो दिन से मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं, एक लाख रुपये कहां है, लोग पैसा मांग रहे हैं।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने जिस बात का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा उससे जुड़े वीडियो भी वायरल होने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया है, जिसमें 8500 रुपये हर महीने देने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटरों से क्या कहा था, इसे देखा और समझा जा सकता है।

 ⁠

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुछ महिला कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों से मिल रही हैं। इसमें एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ लोगों को कांग्रेस का एक पर्चा दे रही हैं। साथ ही वो उन लोगों से कहती हैं, ‘देखो ये कांग्रेस पार्टी है। अगर आप कांग्रेस पार्टी को जिताकर लाते हो तो कांग्रेस ने एक स्कीम निकाली है। नारी न्याय के तहत जो है ना कांग्रेस गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 8500 रुपये महीना देगी। अगर आप चाहते हो कि आपका भला हो, आपको किसी के आगे मांगना ना पड़े तो कांग्रेस को सपोर्ट कीजिए। बाकी जो यहां पर लोग रहते हैं उनको बताइए कि हर महिला को 8500 रुपया महीना मिलेगा।

यूपी बीजेपी यूथ विंग की नेता ने शेयर किया VIDEO

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जुड़ा ये वीडियो यूपी बीजेपी यूथ विंग की नेता डॉ. रिचा राजपूत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। रिचा राजपूत यूपी बीजेपी यूथ विंग सोशल मीडिया हेड हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा- ‘हर महीना कांग्रेस वोट के बदले 8500 रुपया देगी, ऐसे करके गांव के सीधे साधे लोगो के साथ फ्रॉड किया है।’ यूजर्स लगातार इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे। बीजेपी यूथ विंग सोशल मीडिया हेड ने अपनी पोस्ट में जिस मुद्दे को उठाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की, पीएम मोदी ने भी कांग्रेस के उसी स्कीम का जिक्र एनडीए संसदीय दल की बैठक में की।

पीएम मोदी ने भी कांग्रेस की ‘खटाखट स्कीम’ पर उठाए सवाल

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने जनता-जनार्दन की आंखों में कैसा धूल झोंका, कैसे उन्हें भ्रमित किया। सामान्य नागरिक मानकर चलता था कि 4 जून के बाद रुपया मिल जाएगा। इसलिए, वह दफ्तर के बाहर खड़े हैं, अब उन्हें धक्का मारा जा रहा है, डंडे मारकर भगाया जा रहा है। इस प्रकार का चुनाव गरीबों का अपमान है, हमारे देश के सामान्य नागरिकों का अपमान है। देश कभी भी ऐसी हरकतों को न भूलता है और न कभी माफ करता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com