सर्कस कला का संरक्षण और प्रोत्साहन वक्त की जरूरत: नकवी

सर्कस कला का संरक्षण और प्रोत्साहन वक्त की जरूरत: नकवी

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 05:24 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 05:24 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि सर्कस कला का संरक्षण, प्रोत्साहन और प्रचार-प्रसार करना वक्त की जरूरत है ताकि यह कला फिर से ऊंचाइयों को छू सके।

उन्होंने यहां ‘अंतरराष्ट्रीय सर्कस महोत्सव’ के उद्घाटन के अवसर पर यह भी कहा कि आधुनिक डिजिटल मनोरंजन के दौर में सैकड़ों साल पुरानी शानदार धरोहर हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नकवी ने कहा, ‘‘ सर्कस कला का संरक्षण, प्रचार-प्रसार और प्रोत्साहन वक्त की जरूरत है, ताकि यह कला फिर से ऊंचाईयों को छू सके।’’

उन्होंने कहा कि कला, कौशल, कॉमेडी के कुबेर दुनिया की उथल-पुथल के बीच भी मानवीय मूल्यों, शान्ति, सद्भाव के सशक्त सन्देशवाहक हैं।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश