बड़ी साजिश नाकामः रेलगाड़ी को पटरी से उतारकर देने वाले इस वारदात को अंजाम, दो आरोपी चढ़े पुुलिस के हत्थे

बड़ी साजिश नाकामः रेलगाड़ी को पटरी से उतारकर देने वाले इस वारदात को अंजामः Conspiracy to derail the train, two miscreants arrested

  •  
  • Publish Date - June 24, 2022 / 10:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मोरबी: Conspiracy to derail the train गुजरात के मोरबी जिले के रहने वाले दो लोगों को 12 जून की रात पटरी पर ईंट रखकर कथित तौर पर सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अबतक यह नहीं पता चला कि आरोपियों की मंशा क्या थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : कलयुगी बाप ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा 

Conspiracy to derail the train अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को राजकोट रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनकी पहचान वांकानेर कस्बे के निवासी अकबर मियां और वांकानेर तालुका के चंद्रपुर गांव के निवासी लक्ष्मण कोली के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि 12 जून की रात रेलवे अधिकारियों ने मकानसर और वांकानेर रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर कई ईंट देखे।

Read more : लश्कर-ए-तैयबा का मादक पदार्थ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

राजकोट डिवीजन के उपाधीक्षक जे.के.जाला ने बताया, ‘‘रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ वांकानेर-मोरबी डीएमयू सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गहन जांच के बाद हमने इन दो लोगों की पहचान की।’’ उन्होंने बताया, ‘‘दोनों दिहाड़ी मजदूर है। अकबर ने वांकानेर-मोरबी डीएमयू सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश रची थी और कोली को पैसे देकर पटरी पर ईंट रखने के लिए मनाया था।’’