Publish Date - March 27, 2025 / 03:29 PM IST,
Updated On - March 27, 2025 / 03:29 PM IST
Constable Have Sex in Car: कार में युवती के साथ संबंध बनाते वायरल हुआ कॉन्स्टेबल का वीडियो / Image Source: symbolic
HIGHLIGHTS
वायरल वीडियो से हड़कंप
कांस्टेबल का महिला संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल निलंबित
जालोर: Constable Have Sex in Car जिले के सरवाना थाने में तैनात कांस्टेबल हनुमानाराम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांस्टेबल हनुमानाराम एक महिला के साथ कार में संबंध बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Constable Have Sex in Car वहीं, वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक (SP) ज्ञानचंद यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल हनुमानाराम को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, इस पूरे मामले की जांच सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) कांबले शरण गोपीनाथ को सौंपी गई है।
वहीं, इस मामले को लेकर सांचौर पुलिस ने कहा कि उक्त मामले को गंभीरता से लिया जाकर अपचारी कर्मचारी हनुमानाराम कानि. 1154 पुलिस थाना सरवाना को तत्काल निलंबित किया जाकर प्राथमिक जांच कांबले शरण गोपीनाथ IPS सहायक पुलिस अधीक्षक सांचोर द्वारा की जा रही है।