रेहड़ी पटरी वाले के साथ गाली गलौच के आरोप में कांस्टेबल निलंबित

रेहड़ी पटरी वाले के साथ गाली गलौच के आरोप में कांस्टेबल निलंबित

रेहड़ी पटरी वाले के साथ गाली गलौच के आरोप में कांस्टेबल निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: June 11, 2021 9:38 am IST

नोएडा (उप्र),11 जून (भाषा) रेहड़ी- पटरी वाले के साथ गाली गलौच करने के आरोप में एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें थाना सेक्टर 49 में तैनात पुलिसकर्मी कृष्ण पाल सिंह आम का ठेला लगाने वाले के साथ मोल भाव करते हुए उसे अपशब्द कहता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (तृतीय) को सौंपी गई है।

भाषा सं मनीषा शोभना

 ⁠

शोभना


लेखक के बारे में