जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कुंफेर सुरंग का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कुंफेर सुरंग का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा
रामबन/जम्मू, चार अप्रैल (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीडा और चंदरकोट को जोड़ने वाली कुंफेर सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है और उसके दो मार्गों में से एक को अगले सप्ताह के आखिर तक यातायात के लिए खोल दिये जाने की संभावना है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रामबन जिले में 2018 में एक साल की देरी के बाद 924 मीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो तीन किलोमीटर लंबे भूस्खलन एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र से गुजरेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ठेका देने से जुड़े कुछ मुद्दों की वजह से यह देरी हुई थी।
गैमन इंडिया लिमिटेड को इस सुरंग के निर्माण का ठेका दिया गया । यह सुरंग 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने की मौजूदा परियोजना का हिस्सा है।
रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ कुंफेर सुरंग का पहला मार्ग (एक हिस्सा) करीब-करीब पूरा होने वाला है और हमें अगले आठ दिनों में यातायात के लिए इसे खोल दिये जाने की उम्मीद है। ’’
रोजाना आधार पर इस राजमार्ग परियोजना की निगरानी कर रहे इस्लाम ने कहा कि 50 से 100 मीटर तक गुणवत्तापूर्ण खरंजा लगाने एवं संपर्क मार्ग के निर्माण का कार्य लंबित है तथा अगले हफ्ते तक वह पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान खराब मौसम ने संपर्क मार्ग के निर्माण में रूकावट पैदा की।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



