दिल्ली-एनसीआर में करीब 109 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामान जब्त, 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में करीब 109 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामान जब्त, 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में करीब 109 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामान जब्त, 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
Modified Date: October 24, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: October 24, 2025 8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मादक पदार्थ निर्माण और वितरण नेटवर्क को ध्वस्त कर लगभग 109 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामान जब्त किया है तथा 26 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि एक समन्वित अभियान में 21 से 23 अक्टूबर के बीच डीआरआई अधिकारियों ने 16.27 किलोग्राम एम्फेटामाइन, 7.9 किलोग्राम कोकीन, 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 2.13 किलोग्राम गांजा और अवैध पदार्थों के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 115.42 किलोग्राम रसायन जब्त किया।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन नशीले पदार्थों का अनुमानित अवैध बाजार मूल्य 108.81 करोड़ रुपये है।

 ⁠

इस अभियान के दौरान कुल 26 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।

बयान के अनुसार, इस जटिल अभियान को विभिन्न न्यायक्षेत्रों तथा चुनौतीपूर्ण क्षेत्रीय परिस्थितियों में अंजाम दिया गया। यह खुफिया जानकारी के आधार पर प्रवर्तन, अंतर-एजेंसी समन्वय तथा मादक पदार्थों की तस्करी और सिंथेटिक पदार्थ निर्माण के खतरे से निपटने के लिए डीआरआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में