Contract Employees Regularization Latest News: नियमितीकरण का ऐलान, 12000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की, होली से पहले मिला बड़ा तोहफा

नियमितीकरण का ऐलान, 12000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की, Contract Employees Regularization Latest News: Government issued regularization order

Contract Employees Regularization Latest News: नियमितीकरण का ऐलान, 12000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की, होली से पहले मिला बड़ा तोहफा

Contract Employees regularization. Image Source-IBC24

Modified Date: March 6, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: March 6, 2025 12:39 pm IST

नई दिल्लीः Contract Employees Regularization Latest News होली से पहले दिल्ली नगर निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा मिला है। हाल में दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया है। MCD की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है। सरकार के इस फैसले के बाद 12 हजार से अधिक कर्मचारी नियमित हो गए हैं। अब उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह ही सुविधाएं मिलेगी।

Read More : Bhopal Metro Latest News: खुशखबरी! राजधानी में इस दिन से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, रेल कम्पनी ने तय की समय सीमा, ये रहेगा रूट 

Contract Employees Regularization Latest News बता दें कि दिल्ली नगर निगम में कार्यरत विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमित करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद एमसीडी सरकार ने उन्हें नियमित करने का फैसला लिया है। बीतें दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि “दिल्ली MCD में आप सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है। 25 फरवरी को होने वाली MCD सदन की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। हमने MCD के कच्चे कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे हैं।

 ⁠

Read More : Ratlam Hospital Viral Video: ICU से दौड़ता हुआ निकला पति, देखकर फटी रह गई पत्नी की आंखें, सच जानकर हर किसी के उड़े होश

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतना बड़ा फैसला नहीं लिया, जो आज अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में MCD की “आप” सरकार लेने जा रही है।” वहीं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “MCD के सभी 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आम आदमी पार्टी ने अपना वादा निभाते हुए निगम के इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।