Ratlam Hospital Viral Video | Photo Credit: IBC24
रतलाम: Ratlam Hospital Viral Video डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि डॉक्टर, भगवान के दिए जीवन को संकट से बचाते हैं। डॉक्टरों की मदद से ही बच्चे का जन्म होता है और वृद्धों की जान बचाई जाती है। लेकिन कई बार डॉक्टर पैसे ऐठने के लिए कई रास्ता अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है। जहां अस्पताल के स्टॉफ ने मरीज के परिजनों से पैसा ऐठने के लिए मरीज को आईसीयू में रस्सियों से बांध दिया गया और इधर पत्नी पति के इलाज के लिए पैसों का इंतजाम करने लगी।
Ratlam Hospital Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, गीता देवी अस्पताल की है। जहां मरीज के परिजनों से पैसा ऐंठने के लिए अस्पताल के स्टॉफ ने स्वास्थ्य को लेकर गुमराह किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति ICU से बाहर आ गया और सारी सच्चाई बताई।
मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज को बेहोश बताकर उनसे लगातार अस्पताल प्रबंधन महंगी दवाइयां मंगा रहे थे। जबकि मरीज पूरी तरह होश में है। मरीज बंटी निनामा को यह साबित करने के लिए खुद कैथेड्रल और श्वास नली लगाकर रोड पर आना पड़ा। मरीज को ऐसी हालत में सड़क पर खड़ा देख, हर कोई आने जाने वाला ठहर गया।
जिसके बाद मरीज और उसके परिजनो ने खुद चीख-चीख कर सड़क पर ही अस्पताल की हकीकत लोगों को बताई। पास खड़े कुछ लोगों ने मरीज और उसके परिजनों का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि बंटी को बीती रात ही जीडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि मारपीट के एक मामले में वह बेहोश हो गया था। हंगामा बढ़ता देख औद्योगिक थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और मरीज के परिजनों को समझाइस देकर शांत किया। वहीं यह मरीज़ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें निजी अस्पताल की खुली लूट सामने आ गई है।